Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Amitabh Bachchan granddaughter Navya Naveli Nand share her new photo on instagram goes viral - Entertainment News India

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने अपनी प्यारी मुस्कान ने जीता लोगों का दिल, बचपन की फोटो देखकर फैंस बोले-WOW

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया लवर हैं। आए दिन वह अपने सोशल अकाउंट से अपनी खूबसूरत फोटो शेयर कर खबरों में छाई रहती हैं। इसी बीच नव्या ने अपने बचपन की एक क्यूट फोटो इंस्टाग्राम पर...

Radha Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 11 Aug 2021 05:54 AM
share Share
Follow Us on

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया लवर हैं। आए दिन वह अपने सोशल अकाउंट से अपनी खूबसूरत फोटो शेयर कर खबरों में छाई रहती हैं। इसी बीच नव्या ने अपने बचपन की एक क्यूट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। फोटो में नव्या बहुत क्यूट और मासूम लग रही हैं।

फोटो में क्यूट दिखीं नव्या

सामने आई इस फोटो में नव्या हाई नेक टॉप पहने नजर आ रही हैं। वह कैमरे की तरफ देखते हुए, स्माइल करते हुए देखी जा सकती हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में वह  सनफ्लावर वाला इमोजी के साथ लिखती हैं, ‘1997 से ही...'.। 

फैंस को पसंद आया नव्या की क्यूट स्माइल

नव्या की फोटो पर उनके चाहने वालों ने  ‘Wow' में रिस्पॉन्स किया है। एक यूजर लिखता है,  ‘वॉव आप बहुत क्यूट लग रही हैं'।  एक अन्य यूजर ने लिखा , ‘क्यूट बिलकुल एकदम प्रिंसेस की तरह'। एक और यूजर ने लिखा,  आप आज भी इतनी है मासूम और प्यारी लगती हैं। इसके इतर एक फैन ने कॉमेंट करते हुए लिखा, एक ही दिल है ...इस मुस्कान पर कितनी बार हार जाऊं। 

फिल्मी दुनिया से दूर रहना चाहती हैं नव्या

नव्या भले ही फिल्मी दुनिया में पैर रखने का भी कोई मन न हो, लेकिन वो तगड़ी फैन फॉलोअर्स रखती हैं। यही वजह है कि उनकी कोई भी फोटो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाया करती है। इतना ही नहीं उनका स्टाइलिश अंदाज दोस्तों से लेकर अन्य यूजर्स जमकर उनकी तारीफें करते हैं। इस बार भी बिल्कुल ऐसा ही हुआ है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें