Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Amitabh Bachchan daughter Shweta shares her school time photo seeing granddaughter Navya Naveli said twin - Entertainment News India

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता ने शेयर की अपने स्कूल टाइम की फोटो, देखकर नातिन नव्या नवेली हुईं शॉक्ड, बोलीं- जुड़वां

बॉलीवुड अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) ने सोशल मीडिया पर अपने स्कूल के समय की एक तस्वीर शेयर की हैं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। श्वेता के इस...

Radha Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 14 July 2021 08:04 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) ने सोशल मीडिया पर अपने स्कूल के समय की एक तस्वीर शेयर की हैं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। श्वेता के इस फोटो में को देखकर फैंस के अलावा बॉलीवुड सितारे भी खुद को कॉमेंट करने से नहीं रोक पांए। वहीं श्वेती की चाइल्डहुड फोटो में उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने कॉमेंट सबका दिल जीत ली। 

श्वेता इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखती हैं, “वाल्डो कहां हैं? क्लास फोटो: बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, सिरका: 1980 (हिंट: सभी लंबी लड़कियों को फ्लोर पर बैठाया जाता था)।” 

बेटी नव्या ने भी किया कॉमेंट

इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर श्वेता के क्लास की ग्रुप फोटो है। ये साल 1980 की तस्वीर उनके बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में पढ़ने के दौरान की है। फोटो में श्वेता बच्चन दाईं तरफ से दूसरे नंबर पर सबसे नीचे बैठी हुई हैं। इस फोटो पर उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा ने भी कमेंट करते हुए लिखा है, “मेरी जुड़वां ”, जिस पर श्वेता ने रिप्लाई किया है, “हम ये आज नहीं कर रहे हैं, कूल?”

इन सितारों ने भी किया रिएक्ट 

नव्या के अवाला बॉलीवुड डायरेक्टर जोया अख्तर ने भी कॉमेंट में लिखती हैं, तुम एक दम नव्या जैसी दिख रही हो यहां। वहीं फराह खान ने हंसी वाली इमोजी के साथ लिखती हैं, वह जर्मोफोबिया यहाँ से शुरू हुआ ?? 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें