amitabh bachchan calls wife jaya his worst critic says she walk out of my trials - Entertainment News India अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया को बताया खराब क्रिटिक, जानें क्यों फिल्मों की वजह से घर में आती थीं दिक्कतें, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़amitabh bachchan calls wife jaya his worst critic says she walk out of my trials - Entertainment News India

अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया को बताया खराब क्रिटिक, जानें क्यों फिल्मों की वजह से घर में आती थीं दिक्कतें

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में पत्नी जया को लेकर बात की। उन्होंने इस दौरान जया को सबसे खराब क्रिटिक बताया। उन्होंने बताया कि कैसे परिवार मे सिर्फ वह ही हैं जो उनकी फिल्मों पर नेगेटिव रिव्यू देती हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Oct 2023 05:48 PM
share Share
Follow Us on
अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया को बताया खराब क्रिटिक, जानें क्यों फिल्मों की वजह से घर में आती थीं दिक्कतें

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपना 81वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर बिग बी ने स्पेशल इंटरव्यू दिया और अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में बात की। इस दौरान बिग बी ने बताया कि रविवार को वह अपनी फेमस फिल्मों के डायलॉग बोलते हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जया उनकी सबसे खराब क्रिटिक हैं। उन्होंने बताया कि कैसे जया बच्चन को अगर उनकी फिल्में पसंद नहीं आती तो वह उन्हें सुना देती हैं। इतना ही नहीं कई बार तो पास्ट में जया, बिग बी के ऑडिशन्स के बीच मे से ही चली जाती थीं। 

जया खराब क्रिटिक
इंडियन एनालिस्ट कोमल नहाटा से बात करते हुए बिग बी ने कहा, 'जया बच्चन मेरी सबसे खराब क्रिटिक हैं परिवार में से। वह फिल्म देखेंगी और कहेंगी यह किस तरह की फिल्म है जो तुम कर रहे हो? पहले कई बार वह मेरे ऑडिशन्स के बीच से चली जाती थीं और जब मैं घर पहुंचा तो किसी प्रकार की घरेलू समस्या हो गई थी।'

सख्त हैं जया
बिग बी बोले, 'वह सख्त भी हैं और प्यारी भीं। मैं बच गया हूं। मुझे घर जाना है। मैं नहीं चाहता कि मुझे पीटा जाए इसलिए जब वह सख्त हैं तो बेहतर होगा कि आप अंदर ही रहें। इससे मुझे डर लगता है इसलिए मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करता हूं।'

जया को हो जाता है आभास
बिग बी ने फिर जया की तारीफ भी की और कहा कि जया बहुत जल्दी आभास हो जाता है सामने वाले को लेकर जब वह उनसे मिलती हैं। वह बता देती है कि सामने वाला इंसान कैसी फिल्म बनाएगा। उन्होंने कहा, 'वह किसी से पहली बार मिलेंगी और मुझे आकर बताएंगी मुझे ये शख्स पसंद आया, यह अच्छी फिल्म बनाएग। मैं कहता हूं कि लेकिन उन्होंने तो अभी काम भी नहीं शुरू किया तो वह कहती हैं कि नहीं मुझे लगता है कि वह अच्छी फिल्म बनाएगा। जब उन्होंने मुझे चुना तब भी उनके आभास बिल्कुल सही थे।'जया बच्चन, अमिताभ बच्चन, बिग बी जया खराब क्रिटक, अमिताभ जया ,

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।