आखिरी दिन तक राजू श्रीवास्तव के परिवार के साथ खड़े थे अमिताभ बच्चन, रोज करते थे कई बार फोन
राजू का पिछले साल सितंबर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। राजू हर्ट अटैक पड़ने के बाद 40 दिनों तक हॉस्पिटल में एडमिट रहे थे। राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त 2022 के बाद से AIIMS में भर्ती थे।
दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने उन तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया है जो उनके पिता को दिल का दौरा पड़ने के बाद उनके साथ खड़े रहे। एक ताजा इंटरव्यू में अंतरा श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है जो कि 'आखिरी दिन तक उनके साथ टच में बने रहे।' अंतरा ने बताया कि अमिताभ बच्चन हर रोज राजू श्रीवास्तव की सेहत का हाल जानने के लिए कॉल करते रहते थे।
40 दिनों तक हॉस्पिटल में रहे थे राजू
मालूम हो कि राजू श्रीवास्तव का पिछले साल सितंबर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। राजू हर्ट अटैक पड़ने के बाद 40 दिनों तक हॉस्पिटल में एडमिट रहे थे। राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त 2022 के बाद से AIIMS में भर्ती रहे थे। TOI के साथ बातचीत में अंतरा ने बताया, 'मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी।'
इन राजनेताओं ने किया था मां को फोन
अंतरा श्रीवास्तव ने बताया, 'वह मेरे पिता की तबीयत बिगड़ने के फौरन ही मां के साथ संपर्क में आ गए थे और आखिरी दिन तक उनसे संपर्क करते रहे। इससे हमारे लिए बहुत सी चीजें आसान हो गई थीं। अरविंद केजरीवाल ने हमें एक पत्र लिखा था। लालू प्रसाद यादव मेरे पिता के बहुत बड़े फैन रहे हैं।'
अमिताभ बच्चन हर रोज करते थे फोन
अंतरा श्रीवास्तव ने लिखा, 'मुझे यह बताना होगा कि एक इंसान ऐसा था जो हर रोज मेरे पिता की सेहत का हाल जानने के लिए टच में बना रहा। यह शख्स था अमिताभ बच्चन। यह बहुत बड़ी चीज थी। मेरे पिता उन्हें प्रेरणा स्त्रोत मानते थे और मानते थे कि आज वह जो कुछ भी हैं अमिताभ बच्चन की वजह से हैं। इससे भी हमें बहुत हिम्मत मिली थी।' अंतरा ने बताया कि स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी अपने शो में मेरे पिता को श्रद्धांजलि दी थी जिसके लिए हम उनके बहुत आभारी हैं। जॉनी लीवर ने हर में कम से कम चार बार फोन किया।