Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Amitabh Bachchan: and Zeenat Aman: song samundar mai naha ke is precious for them

'समंदर में नहा के' गाना इसलिए है Amitabh Bachchan और Zeenat Aman के दिल के करीब

आर.डी. बर्मन के 'समंदर में नहा के' गाने से जीनत अमान और मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की ऑनस्क्रीन सिजलिंग केमिस्ट्री को काफी सराहा गया था। आईएएनएस के मुताबिक हाल ही में दिग्गज...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 7 June 2019 08:01 PM
share Share
Follow Us on

आर.डी. बर्मन के 'समंदर में नहा के' गाने से जीनत अमान और मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की ऑनस्क्रीन सिजलिंग केमिस्ट्री को काफी सराहा गया था।

आईएएनएस के मुताबिक हाल ही में दिग्गज अभिनेत्री ने फिल्म 'पुकार' का एक किस्सा साझा करते हुए बताया है कि आखिर क्यों इस फिल्म का गाना उनके दिल के करीब है।

सोनी एंटरटेंमेंट पर प्रसारित होने वाले 'सुपर डांसर चैप्टर' के अगले एपिसोड में जीनत ने शूटिंग का किस्सा साझा करते हुए कहा कि मेरे लिए यह गाना काफी यादगार है। मैंने और अमिताभ ने इस गाने की शूटिंग गोवा में की थी। फिल्म 'कुली' के दौरान अमिताभ घायल हो गए थे और कई महीनों तक अस्पताल में भर्ती रहे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhuli bisari yaade (@bhuli_bisari_yaade) on

अभिनेत्री ने आगे कहा कि चोट से उबरने के बाद उन्होंने 'पुकार' फिल्म के इसी गाने से कमबैक किया था। उनके जोश और ऊर्जा को देखकर सभी काफी उत्साहित थे, क्योंकि वह तेज धूप और रेत के बीच गोवा में गाने की शूटिंग कर रहे थे, जिसकी वजह से यह गाना हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें