Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan Granddaughter Navya Naveli Nanda in Paris Fashion Week - Entertainment News India लाल ड्रेस में अमिताभ बच्चन की नातिन ने किया रैंप वॉक, नव्या को देख इमोशनल हुईं नानी जया बच्चन, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan Granddaughter Navya Naveli Nanda in Paris Fashion Week - Entertainment News India

लाल ड्रेस में अमिताभ बच्चन की नातिन ने किया रैंप वॉक, नव्या को देख इमोशनल हुईं नानी जया बच्चन

Navya Naveli Nanda: वीडियो क्लिप में नव्या नवेली नंदा को अपनी मां और दादी की तरफ देखकर मुस्कुराते और हाथ हिलाते देखा जा सकता है। वहीं नव्या के परिवार के सदस्यों की खुशी भी देखने लायक है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Oct 2023 11:30 AM
share Share
Follow Us on
लाल ड्रेस में अमिताभ बच्चन की नातिन ने किया रैंप वॉक, नव्या को देख इमोशनल हुईं नानी जया बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने Paris Fashion Week में डेब्यू किया तो परिवार के सदस्य इमोशनल नजर आए। नव्या नवेली नंदा के रैंप वॉक की तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं। इस इवेंट में ऐश्वर्या राय बच्चन, जया बच्चन और श्वेता बच्चन शरीक हुए थे।

रेड ड्रेस में कमाल की दिखीं नव्या नवेली
सोमवार को श्वेता बच्चन ने अपनी बेटी के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा और साथ ही लोगों को पैरिस में आयोजित हुए इस इवेंट की झलकियां दीं। श्वेता ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें नव्या को रेड कलर की खूबसूरत ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनकर रैंप पर वॉक करते देखा जा सकता है। स्टार किड ने अपने बालों को खुला रखा था और सिल्वर हील्स पहनी हुई थीं।

नव्या की क्लिप पर सेलेब्स का रिएक्शन
वीडियो क्लिप में नव्या नवेली नंदा को अपनी मां और दादी की तरफ देखकर मुस्कुराते और हाथ हिलाते देखा जा सकता है। वहीं नव्या के परिवार के सदस्यों की खुशी भी देखने लायक है। श्वेता बच्चा ने कैप्शन में लिखा- छोटी सी मिस लॉरियल। उनके क्लिप शेयर करने के बाद जोया अख्तर, भावना पांडे, नेहा धूपिया, शनाया कपूर और अन्य सेलेब्रिटीज ने भी इस पर इमोजी बनाकर अपना रिएक्शन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।