Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Amitabh Bachchan: and Abhishek Bachchan: film will clash on box office

आमने-सामने आएंगे Amitabh Bachchan और Abhishek Bachchan, होगी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके पुत्र अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होगी। वार्ता के मुताबिक अभिषेक बच्चन काफी दिनों के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 28 May 2019 06:42 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके पुत्र अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होगी। वार्ता के मुताबिक अभिषेक बच्चन काफी दिनों के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं। वह आखिरी बार अनुराग कश्यप की फिल्म 'मनमर्जियां' में नजर आए थे।

इसके बाद से ही उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिल रहे थे। अब फाइनली वह अनुराग बसु की एक्शन कॉमिडी फिल्म में नजर आएंगे। दिलचस्प बात यह है कि जिस दिन यह फिल्म रिलीज होगी, उसी दिन अमिताभ बच्चन की फिल्म 'चेहरे' रिलीज होगी।

एक्शन कॉमिडी फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा राजकुमार राव (Rajkumar Rao), ऑदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor), सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra), पकंज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। फिल्म अगले साल 21 फरवरी को रिलीज होगी।

यह फिल्म पहले 24 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'पंगा' (Panga) से टकराने के कारण रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया। यह फिल्म किसी और फिल्म से न टकराए इसलिए रिलीज डेट बढ़ाई गई। इसके बाद भी फिल्म अमिताभ बच्चन की फिल्म के साथ क्लैश हो गई।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

वहीं, अमिताभ बच्चन की फिल्म 'चेहरे' में इमरान हाशमी (Imraan Hashmi) भी नजर आएंगे। इस फिल्म को रूमी जाफरी डायरेक्टर कर रही हैं। यह फिल्म भी 21 फरवरी को रिलीज होगी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें