Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Ameesha Patel trolled after visits dargah ahead of Gadar 2 release users commented

दरगाह पहुंचीं अमीषा पटेल को किया गया ट्रोल, यूजर्स बोले- मंदिरों की कमी है क्या?

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 रिलीज होने वाली है। इस बीच अमीषा माहिम स्थित एक दरगाह पहुंचीं। पपराजी को देखकर उन्होंने पोज भी दिए। वीडियो सामने आने के बाद एक्ट्रेस निशाने पर आ गई हैं।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईTue, 27 June 2023 08:16 PM
share Share
Follow Us on

अमीषा पटेल (Ameesha Patel) लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। फिल्म 'गदर 2' को रिलीज होने में ज्यादा दिन नहीं है। फिल्म के टीजर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। तारा सिंह-सकीना की जोड़ी को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैन्स बेताब हैं। सनी देओल और अमीषा पटेल ने अभी से फिल्म के लिए प्रमोशन शुरू कर दी है। मंगलवार को एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह माहिम स्थित एक दरगाह पहुंचीं। पपराजी ने उनका यह वीडियो शेयर किया है। जिसके बाद से अमीषा को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।

दरगाह से अमीषा पटेल का वीडियो
अमीषा पटेल ने ब्लैक कलर का अनारकली सूट पहना है। उन्होंने सिर पर दुपट्टा लिया हुआ है। कैमरे की देखते हुए वह सलाम करती हैं। फिर वह दरगाह पर फूल चढ़ाने के लिए आगे बढ़ती हैं। 'गदर 2' की रिलीज से पहले उन्होंने फिल्म के हिट होने की दुआएं कीं। कई सोशल मीडिया यूजर्स को उनका दरगाह जाना पसंद नहीं आया और इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया।

यूजर्स ने किया ट्रोल
एक यूजर ने कहा, 'इन लोगों की वजह से हिंदू धर्म बदनाम हो रहा है।' एक ने कहा, 'हिंदू भगवान क्या कम है क्या? सनी पाजी ने इसे हिंदुस्तान में लाकर गलती कर दी। इसे इसके मुल्क में छोड़ आना चाहिए।' एक अन्य ने कहा, 'बायकॉट तो होकर रहेगा।' एक ने कमेंट किया, 'भारत में मंदिरों की कमी हो गई है। क्या...?'

3 फिल्में होंगी रिलीज
बता दें कि 'गदर 2' का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन दो अन्य फिल्में भी दस्तक देंगी। रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना स्टारर 'एनिमल' और अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' से फिल्म की टक्कर होगी। देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर किसका पलड़ा भारी रहता है। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें