'...तो और अच्छी बनती फिल्म', अमीषा पटेल ने बताया 'गदर 2' के कुछ सीन में करना चाहती हैं बदलाव
गदर 2 सिनेमाघरों में कमाई के नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म को देखने के लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा। फिल्म की एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने बताया कि कैसे इस फिल्म को और अच्छा बनाया जा सकता था।
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है। 'गदर' ने 22 साल पहले जिस तरह से सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था यह फिल्म भी वैसा ही प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की रिलीज से पहले अमीषा पटेल ने अनिल शर्मा पर सेट पर खराब प्रबंधन के आरोप लगाए थे। इस पर अनिल शर्मा ने जवाब दिया था कि उन्हें अंदाजा नहीं है कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा। उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया। बाद में जब ट्रेलर लॉन्च करना था तब डायरेक्टर ने अमीषा की ताीरफ की। अब एक्ट्रेस ने फिल्म को लेकर ऐसा कुछ कहा जो शायद अनिल शर्मा को पसंद ना आए।
फिल्म में क्या बदलना चाहती हैं अमीषा?
'गदर 2' के हर सीन से लेकर डायलॉग तक पर सिनेमाघरों में जमकर तालियां और सीटियां बज रही हैं। अमीषा से जब पूछा गया कि वह फिल्म में क्या बदलाव करना चाहेंगी तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हो सकता तो वह और अच्छा बनातीं। ई-टाइम्स के साथ इंटरव्यू में अमीषा पटले से पूछा गया कि वह 'गदर 2' और क्या करना चाहती थीं तो उन्होंने कहा, 'असल में कुछ नहीं लेकिन मेरी इच्छा है कि मैं एडिटर होती। मैं कुछ चीजों को एडिट करती और कुछ को री-एडिट करती जिससे यह और क्रिस्प बनता।'
'गदर 3' को लेकर बोले थे डायरेक्टर
'गदर 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में सनी देओल, अमीषा और अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा हैं। 'गदर 2' की सफलता के बाद अब इसके अगले पार्ट को लेकर उत्सुकता बढ़ने लगी। हाल ही में सक्सेस पार्टी में अनिल शर्मा ने इस ओर संकेत दिया कि 'गदर 3' बन सकता है। उन्होंने कहा था कि वह और फिल्म के लेखक शक्तिमान के पास कुछ विचार हैं। सही समय आने पर सब होगा।
'पठान' के बाद दूसरे नंबर पर 'गदर 2'
'गदर 2' के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने सातवें दिन 22 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 283 करोड़ हो गया है। इस साल की शुरुआत में आई 'पठान' से तुलना करें तो 'गदर 2' थोड़ा ही पीछे है। शाहरुख खान की फिल्म ने 7 दिन में 318 करोड़ का बिजनेस कर लिया था।