Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़allu arjun become first telugu actor to win best actor national award got emotional - Entertainment News India

नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले पहले तेलुगू एक्टर बने अल्लू अर्जुन, खुशी में पत्नी को गोद में उठाया और कर लिया KISS

अल्लू अर्जुन के लिए आज का दिन बहुत खास रहा क्योंकि आज उन्हें उनकी फिल्म पुष्पा के लिए बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है। अल्लू इस खुशी में ना सिर्फ खुशी से झूमे बल्कि वह इमोशनल भी हो गए।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 Aug 2023 10:35 PM
share Share
Follow Us on

तेलुगू स्टार अल्लू अर्जुन को फिल्म पुष्पा के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। गुरुवार को इसकी अनाउंसमेंट की गई और जैसे ही ये अनाउंसमेंट हुई अल्लू अर्जुन खुशी से इमोशनल हो गए। अल्लू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वह अपनी पत्नी को खुशी में गोद में उठाते हैं और उन्हें किस करते हैं। इसके बाद वह बेटे को भी गले लगाते हैं।

वहीं दूसरे वीडियो में वह पुष्पा फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार को गले लगाते हैं और बहुत देर तक उन्हें गले लगाए हुए ही रहते हैं। वहीं बाकी टीम मेंबर्स अल्लू के लिए खुशी से झूम रहे हैं। मीडिया और फोटोग्राफर्स भी वहां मौजूद थे क्योंकि उन्हें भी इस अनाउंसमेंट के लिए बुलाया गया था। 

पहले तेलुगु एक्टर
बता दें कि अल्लू अर्जुन पहले तेलुगु एक्टर हैं जिन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला है। वह 68 सालों में तेलुगु से बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीतने वाले पहले तेलुगु एक्टर बन गए हैं। यही वजह है कि तेलुगु इंडस्ट्री को अल्लू पर गर्व है। सभी तेलुगु स्टार्स अल्लू को बधाई दे रहे हैं। उनके घर सेलेब्स का जमावड़ा लग रहा है।

पुष्पा 2
बता दें कि पुष्पा द राइज पहला पार्ट है जो 2021 में रिलीज हुई थी। फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी पुष्पा की है जो एक ट्रक ड्राइवर था और लाल चंदन के पेड़ की स्मगलिंग करता था। लेकिन ऐसा करते-करते वह बड़ा डॉन बन जाता है। रश्मिका मंदाना फिल्म में उनके अपोजिट थीं। 

कौन-कौन था नॉमिनेट
बता दें कि इस अवॉर्ड को जीतने के लिए अल्लू अर्जन ने राम चरण और जूनियर एनटीआर तक को पछाड़ दिया। दरअसल, बेस्ट एक्टर के लिए राम चरण, जूनियर एनटीआर (आरआरआर), सुर्या (जय भीम), धनुष (कर्णन), आर्या(सरपट्टा परमबराई) को नॉमिनेट किया था। लेकिन अल्लू ने सबको पछाड़कर जीत हासिल की।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें