Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Alia Bhatt reacts to Pathaan breaking Brahmastra box office record Starring Shah Rukh Khan Deepika Padukone John Abraham - Entertainment News India

शाहरुख खान की पठान ने तोड़ा ब्रह्मास्त्र का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिकॉर्ड, आलिया भट्ट ने ऐसे किया रिएक्ट

पठान ने कई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ा है, जिस में आलिया भट्ट- रणबीर कपूर (Alia Bhatt & Ranbir Kapoor) की ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) भी शामिल है। ऐसे में अब आलिया भट्ट ने पठान पर रिएक्ट किया है

Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईWed, 1 Feb 2023 12:35 PM
share Share

अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की पठान (Pathaan) को सिर्फ दर्शकों का ही नहीं बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री से तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है। फिल्म देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धमाकेदार कमाई कर रही है। पठान ने कई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ा है, जिस में आलिया भट्ट- रणबीर कपूर (Alia Bhatt & Ranbir Kapoor) की ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) भी शामिल है। ऐसे में अब आलिया भट्ट ने पठान पर रिएक्ट किया है।

पठान पर क्या बोलीं आलिया
दरअसल हाल ही में जी सिने अवॉर्ड्स 2023 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आलिया भट्ट से पठान पर सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा, 'बतौर इंडस्ट्री हमें बहुत बहुत खुशी हो रही है कि पठान सिर्फ ब्लॉकबस्टर ही नहीं बल्कि इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर हो। मुझे लगता है कि हम सभी को कम से एक बार ताली बजानी चाहिए। हम खुश हैं और उम्मीद करते हैं कि यही होता रहे।'

पठान ने तोड़ा ब्रह्मास्त्र का रिकॉर्ड
पठान पर आलिया के रिएक्शन पर एक रिपोर्टर ने पूछा कि पठान ने ब्रह्मास्त्र का भी रिकॉर्ड तोड़ा है। इस पर आलिया ने कहा, 'हर फिल्म को हर फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ना चाहिए। मैं तो इससे काफी खुश हूं।'बता दें कि आलिया की आखिरी रिलीज फिल्म ब्रह्मास्त्र थी, जिस में पहली बार रणबीर कपूर के साथ नजर आई थीं। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया था और फिल्म 2022 की टॉप कमाई वाली फिल्मों में शुमार थी।

कितना था ब्रह्मास्त्र का कलेक्शन
गौरतलब है कि गूगल की साल 2022 में सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट में ब्रह्मास्त्र पहले नंबर पर थी। भारत की पहली अस्त्रावर्स मूवी 'ब्रह्मास्त्र' मोस्ट अवेटेड मूवी थी जिसे 2D, 3D और IMAX में रिलीज किया गया था। तकरीबन 400 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान का कैमियो भी था, जिस पर मेकर्स अलग से फिल्म बनाने पर विचार कर रहे हैं। फिल्म ने घरेलू जहां 257.44 करोड़ की कमाई की थी तो, वर्ल्डवाइड 430 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था। फिल्म के सीक्ल में देव के किरदार के लिए यश से लेकर रणवीर सिंह और ऋतिक रोशन से लेकर विजय देवरकोंडा तक का नाम सामने आ चुका है।

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें