अक्षरा सिंह ने अनुभव सिन्हा को दिया करारा जवाब, बोलीं- भोजपुरी फिल्मों से ज्यादा बॉलीवुड में होता है नंगा नाच
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल आने के बाद ड्रग्स का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। हाल ही में बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन ने ड्रग के मुद्दे को संसद में उठाया था। उन्होंने कहा कि...
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल आने के बाद ड्रग्स का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। हाल ही में बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन ने ड्रग के मुद्दे को संसद में उठाया था। उन्होंने कहा कि हमारे फिल्म उद्योग में इसकी पैठ हो चुकी है। मेरी मांग है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए। रवि के इस बयान पर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री पर भी बात करनी चाहिए, जहां कला के नाम पर नंगा नाच किया जाता है। अब अनुभव की बात पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने उन्हें करारा जवाब दिया है।
अक्षरा सिंह ने इंस्ट्राग्राम पर एक अपना एक वीडियो शेयक किया है, जिसमें वह कह रही हैं, 'उम्मीद करती हूं कि आप सभी स्वस्थ और सुरक्षित होंगे। दो दिन पहले रवि किशनजी ने संसद में अपनी आवाज उठाई थी ड्रग्स के बड़ी तेजी से पैर पसारने को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में। उन्होंने आवाज क्या उठाई एकदम से हंगामा मच गया। कोई कह रहा है कि थाली में छेद कर रहा है तो कोई पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री पर उंगली उठा रहा है। मैं कहती हूं अगर इंडस्ट्री में सुधार की कोई कोशिश कर रहा है तो या उसके लिए मांग कर रहा है तो इसमें गलत क्या है? फिलहाल पूरा विश्व जयाजी की बातों का जवाब दे रहा है।'
'फिलहाल मैं अनुभव सिन्हा जी की बातों का विरोध करती हूं। जो उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए नंगा नाच शब्द का प्रयोग किया उस बात का जवाब देने आई हूं। अनुभव जी हालिया प्रदर्शित फिल्म थप्पड़ को लेकर आपको जानते हैं हम लोग। ऐसा भी सुना है कि आप महिला सशक्तिकरण को लेकर काम भी करते हैं। फिर आपने इस तरह का शब्द कैसे यूज कर लिया। आप तो अपनी मातृभाषा को ही गाली दे रहे हैं।'
अक्षरा ने आगे कहा, 'जहां तक मैंने सुना है कि आप बनारस से बिलॉन्ग करते हैं। बड़ा गर्व होता है कि आप हमारे क्षेत्र आए हैं एक बड़ा नाम लेकर और आज आप स्टैबलिश्ड हैं, लेकिन मैं आपको बता दूं कि भोजपुरी इंडस्ट्री को किसी पहचान दिया दिन-रात खटकर, खून-पसीना बहाकर, एक वजूद दिया तो वह हैं एक छोटी सी जगह से आए रवि किशन जी। भोजपुरी इंडस्ट्री ने बिना किसी मदद के अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अपना वजूद बनाया है। मैं मान सकती हू कि कुछ एक फिल्में हर एक भाषाओं में वैसी बनी हैं लेकिन अच्छी-अच्छी फिल्मों को भी हमारी भोजपुरी इंडस्ट्री ने दिया है जिसकी बदौलत भोजपुरी सिनेमा और भोजपुरी कलाकारों का उनकी वजह से मान है।'
बड़ा आभारी हूँ भाई @ravikishann का कि संसद में बॉलीवुड और नशे पर बात चीत की।
थोड़ी बात भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की भी करें। पिछले तीस साल से इस भाषा और उस कला के सीने पर नंगा नाच करके एक पूरी पीढ़ी में जो अश्लीलता का ज़हर घोला गया है उस पर भी बात होनी है। ज़िम्मेदार हैं वो।
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 15, 2020
एक्ट्रेस ने अनुभव सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा, 'आपकी इंडस्ट्री से कई लोग चुनाव लड़ने जाते हैं और जमानत तक नहीं बच पाती है। हमारी इंडस्ट्री ने दो-दो सांसद दिए हैं। दुनिया आपकी बॉलीवु़ड इंडस्ट्री की सच्चाई देख रहा है। चाहे सुसाइड हो, हत्याकांड हो या ड्रग्स मैटर हो। और वही कहते हैं न आप करें तो सबकुछ अच्छा है अगर हम करें गंदे हैं। अनुभवजी आप बेशक अच्छा काम करें लेकिन दूसरों ने जो किया उसकी निंदा न करें। आपको हक भोजपुरी के लिए अच्छा काम करने का, अच्छे गाने बनाने का। एक बात पूछे आप तब कहां थे जब भोजपुरी की वैसी स्थिति नहीं थी। आज जब भोजपुरी के दिग्गजों ने काम करके, मेहनत करके भोजपुरी इंडस्ट्री को उस लायक बना दिया तब आप भोजपुरी पर उंगली उठा रहे हैं। अगर आप उस समय कुछ किए होते हमारी भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए जब यह गंदी स्थिति में थी तब मैं आपको साधुवाद देती कि आपने बहुत अच्छा काम किया। आप तो हमेशा से निगेटिव बात करते आए हैं।'
'आप पिछले 10 सालों से मोदीजी के भी खिलाफ हैं कि उनकी गवर्मेंट न आए, पर हुआ क्या उनकी ही सरकार चल रही है। इसलिए अनुभवजी आपसे प्रार्थना है कि भोजपुरी इंडस्ट्री जिससे लाखों लोगों की रोजी-रोटी चल रही है। 28 करोड़ भोजपुरी भाषियों का जो प्रतिनिधित्व कर रहा है उसके लिए आप गलत न बोले प्लीज। आपने जो कहा है उसके लिए खेद प्रकट करिए। रवि किशन जी ने जो नाम बनाया है वह नंगा नाच करके नहीं बनाया है। हमने और अन्य कलाकारों ने जो नाम बनाया है वह नंगा नाच करके नहीं बनाया है। सबसे पहले आप अपनी इंडस्ट्री को देखिए इसके बाद किसी और पर भी उंगली उठाइए। यहीं कहूंगी कि निंदा तब करिए जब आप उस काबिल हों। आपकी इंडस्ट्री में भोजपुरी इंडस्ट्री से ज्यादा नंगा नाच होता है। प्लीज इस बात का ध्यान रखें।'
भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर अनुभव सिन्हा ने क्या कहा
अनुभव सिन्हा ने ट्वीट किया, 'बड़ा आभारी हूं भाई रविकिशन का कि संसद में उन्होंने बॉलीवुड और नशे पर बातचीत की। थोड़ी बात भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की भी करें। पिछले तीस साल से इस भाषा और उस कला के सीने पर नंगा नाच करके एक पूरी पीढ़ी में जो अश्लीलता का जहर घोला गया है उस पर भी बात होनी है। जिम्मेदार हैं वो।' उन्होंने अपने इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं जानता नहीं हूं ज्यादा गाने। जरा रवि भाई को टैग करके भोजपुरी के गंदे गानों से अवगत कराएं। उनकी जिम्मेदारी है। वह भोजपुरी सिनेमा के कारण ही आज संसद में विराजमान हैं। वो उठाएंगे आवाज।'