Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Akshara Singh Denies To Comment On Pawan Singh After Fir Bhojpuri actress has shocking revelation now

पवन सिंह पर FIR के बाद अक्षरा सिंह ने किया चौंकाने वाला खुलासा, भोजपुरी एक्ट्रेस का यह बयान जानकर हिल जाएंगे आप

भोजपुरी स्टार्स सिंगर और अभिनेता पवन सिंह  (Pawan Singh) और ऐक्ट्रेस अक्षरा सिंह  (Akshara Singh) के बीच जारी विवाद अभी भी खत्म भी नहीं हुआ था किए एक्ट्रेस का इस मामले पर एक और बयान सामने...

लाइव हिंदुस्तान नई दिल्लीFri, 23 Aug 2019 04:10 PM
share Share
Follow Us on

भोजपुरी स्टार्स सिंगर और अभिनेता पवन सिंह  (Pawan Singh) और ऐक्ट्रेस अक्षरा सिंह  (Akshara Singh) के बीच जारी विवाद अभी भी खत्म भी नहीं हुआ था किए एक्ट्रेस का इस मामले पर एक और बयान सामने आया है। अक्षरा सिंह ने पवन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस एफआईआर के बाद उन्हें पवन सिंह और उनके करीबियों ने उन्हें जान से मारने और नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है। अक्षरा ने पवन सिंह के परिवार के 5 लोगों पर जान से मारने की धमकी देने को लेकर एफआईआर की है।  एफआईआर कराने के बाद एक्ट्रेस का एक बयान भी सामने आया है।

एक इंटरव्यू के दौरान अक्षरा अपने एफआईआर के बारे में बताते हुए कहा कि पुलिस के पास शिकायत चलते वह इसपर अधिक कुछ नहीं बोलना चाहती हैं लेकिन उन्हें उमींद है कि  पुलिस की जांच में सबकुछ खुलकर सामने आ जाएगा। अपने बयान में अक्षरा ने कहा कि एक साल से पवन की धमकियों और मानसिक प्रताड़ना से पीड़ित हैं। अक्षरा ने पवन सिंह और उनके दोस्त विष्णु प्रकाश समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

अक्षरा सिंह ने आगे बताया कि कई चैनल्स पर उनके गाने रिलीज नहीं होने दिए जा रहे हैं और वह इसके लिए लगातार लड़ती रहेंगी, उन्हें किसी के समर्थन की भी आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे किसी के सहारे की जरूरत नहीं है। भोजपुरी ऐक्ट्रेस ने पवन सिंह के खिलाफ मुंबई के मलाड स्थित पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। 

आपको बता दें कि पवन सिंह ने अभी तक मामले पर चुप्पी साध रखी हैं। इम मामले में अभी तक न पवन के तरफ से कोई बयान सामने आया है और ना ही उनके किसी करीबी ने इस बारें में किसी से बात की है।

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

 बता दें कि पवन और अक्षरा की जोड़ी एक दौर में इतनी पसंद की जाती थी कि जिस फिल्म में ये दोनों साथ होते थे, वो फिल्म रिलीज से पहले ही सुपरहिट मान ली जाती थी। वहीं अब लगता है कि फैंस इन दोनों को कभी साथ नहीं देख पाएंगे। 

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें