Ajaz Khan: जेल में आर्यन खान और राज कुंद्रा से मिले थे एजाज खान, बेटे से 6 महीने नहीं की मुलाकात, जानें वजह
ड्रग्स केस को लेकर अभिनेता एजाज खान (Ajaz Khan) ने करीब 2 साल जेल में बिताए और आखिरकार उन्हें जमानत मिली। इस बीच उन्होंने बताया कि वो वक्त उनके लिए कैसा रहा। साथ ही वो जेल में किन किन से मिले।
अभिनेता एजाज खान (Ajaz Khan) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहे हैं। ड्रग्स केस के लेकर एजाज खान जेल भी जा चुके हैं। ऐसे में अब उस वक्त को याद कर उनका दर्द छलका है। इसके साथ ही एजाज ने बातचीत में बताया है किआर्थर रोड जेल में वो शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और राज कुंद्रा से भी मिले थे।
2021 में जेल गए थे एजाज खान
एजाज खान को 2021 में मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग्स मामले में एनसीबी ने हिरासत में लिया था और उसी साल मार्च में गिरफ्तार कर लिया गया था। एजाज खान, ड्रग्स केस को लेकर 2 साल तक जेल में रहे थे। एजाज ने बताया कि उनके लिए वो वक्त काफी मुश्किलों से भरा था। सिर्फ परिवार के सपोर्ट से वो उस वक्त को काट पाए। जेल में वो डिप्रेशन और एनजाइटी से भी जूझे और शुरू में तो उन्होंने अपने बेटे से भी मिलने से इनकार कर दिया था।
26 महीने जेल में रहा...
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में एजाज ने बताया कि जेल में उनकी मुलाकात आर्यन खान और राज कुंद्रा से हुई थी। एजाज ने कहा, 'जेल में एक दिन एक साल जैसा लगता था, मैं उस शख्स (समीर वानखेड़े की ओर इशारा करते हुए) के बारे में कुछ नहीं कहना चाहूंगा जिसने मेरे खिलाफ केस बनाया था, लेकिन दुनिया आज देख रही है कि उसके साथ क्या हो रहा है। मैं उसे गुड लक कहूंगा। मुझे फैसला आने के पहले ही दोषी साबित कर दिया गया था। मुझे आखिरकार सुप्रीम कोर्ट से बेल मिली, लेकिन मैं जेल में 26 महीने रहा, इस दौरान मैंने अपने बच्चे को बड़ा होते देखने मिस किया, अपने काम को मिस किया।'
जेल में कई लोगों से मिले एजाज खान
एजाज ने बताया कि आर्थर रोड जेल में 800 लोगों की जगह है, लेकिन वहां 3500 लोग हैं। एजाज कहते हैं, 'एक टॉयलेट में 400 लोग जाते हैं। आप सोचिए वो टॉयलेट कैसा होता होगा। मैं एन्जाइटी और डिप्रेशन से जूझा। ये मेरे लिए काफी टफ था लेकिन मुझे मेरे परिवार के लिए ये जूझना पड़ा। मेरे परिवार में मेरे 85 साल के पिता हैं, पत्नी हैं और बेटा है। मैं जेल में बहुत सारे लोगों से मिला, जिन में अनिल देशमुख, संजय राउत, अरमान कोहली, आर्यन खान और राज कुंद्रा थे। मैं नहीं चाहूंगा कि मेरा दुश्मन भी कभी जेल जाए। मैंने शुरू में अपने बेटे से मिलने से मना कर दिया था क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि मेरा बेटा मुझे जेल में देखे। लेकिन मैं 6 महीने बाद उससे मिला, क्योंकि मुझे लगा कि उसे मेरी कहानी मेरे से पता लगनी चाहिए।'