Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़ajaz khan granted bail on surety of rs 1 lakh after being arrested for communal remarks

एजाज खान को मिली जमानत, विवादित बयान देने पर हुए थे गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट को लेकर गिरफ्तार हुए बॉलीवुड एक्टर एजाज खान को जमानत मिल गई है। उन्हें बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 1 लाख रुपये के मुचलके पर बेल दे दी है। एजाज...

Kamta Prasad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 24 April 2020 05:13 PM
share Share
Follow Us on

सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट को लेकर गिरफ्तार हुए बॉलीवुड एक्टर एजाज खान को जमानत मिल गई है। उन्हें बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 1 लाख रुपये के मुचलके पर बेल दे दी है। एजाज को मानहानि, अभद्र भाषा और प्रतिबंधात्मक आदेशों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 

यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी गई है। मालूम हो कि अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में खार पुलिस स्टेशन में एजाज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद बीते 18 अप्रैल को मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

 

— ANI (@ANI) April 24, 2020

गौरतलब है कि एजाज खान ने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने विवादित बयान दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर एजाज खान को गिरफ्तार करने की मांग होने लगी थी। उन्होंने वीडियो में कहा था, 'चींटी मर जाए तो मुसलमान जिम्मेदार, हाथी मर जाए तो मुसलमान जिम्मेदार, दिल्ली में भूकंप आ जाए मुसलमान जिम्मेदार, लेकिन कभी आपने सोचा है कि इन सबके पीछे किसकी साजिश है?'

वरुण धवन ने केक काटकर मनाया अपना बर्थडे, फैन्स के साथ लाइव चैट करने का बनाया प्लान

एजाज ने यहां तक कह दिया था कि जो लोग ऐसी साजिश कर रहे हैं उन्हें कोरोना हो जाए। एजाज का ये विवादित वीडियो देखकर लोग भड़क गए और उन्होंने एजाज के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें