Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़ajaz Khan Bail application rejected he was arrested by ncb in a drugs case - Entertainment News India

अभिनेता एजाज खान की जमानत याचिका खारिज, ड्रग्स केस में हुए थे गिरफ्तार

अभिनेता एजाज खान की जमानत याचिका को मुंबई की एक अदालत ने खारिज कर दिया है। उन्हें ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था।  ड्रग्स मामले में नाम आया था सामने नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी)...

Shrilata लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईTue, 6 July 2021 12:20 PM
share Share
Follow Us on

अभिनेता एजाज खान की जमानत याचिका को मुंबई की एक अदालत ने खारिज कर दिया है। उन्हें ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था। 

ड्रग्स मामले में नाम आया था सामने
नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने उन्हें गिरफ्तार किया था। ड्रग्स तस्कर शादाब बटाटा से पूछताछ के दौरान एजाज का नाम सामने आया था। पहले बटाटा की गिरफ्तारी हुई जिसके बाद जांच एजेंसी ने एजाज से पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया।

— ANI (@ANI) July 6, 2021

जांच एजेंसी ने चलाया था सर्च ऑपरेशन
एजाज खान को 31 मार्च को मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ा गया था। एनसीबी ने एजाज को लेकर अंधेरी और लोखंडवाला के कई ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया था। हालांकि एजाज का कहना था कि उनके घर से केवल चार नींद की गोलियां मिली थीं। 

ड्रग्स मिलने के दावों से किया था इनकार
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एजाज खान ने कहा, 'मेरे घर से केवल चार नींद की गोलियां मिली थीं। मेरी पत्नी का गर्भपात हो गया था और वह इन गोलियों का इस्तेमाल डिप्रेशन से उबरने के लिए कर रही थीं।'

पहले भी हो चुके गिरफ्तार
बता दें कि एजाज टीवी और फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने बिग बॉस सीजन 7 में हिस्सा लिया था। इससे पहले एजाज फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर गिरफ्तार हो चुके हैं।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें