Box Office Day 1: जानें कहां तक पहुंची भोला और दशहरा की अडवांस बुकिंग
Box Office Clash: 30 मार्च को भोला और दशहरा मूवीज रिलीज हो रही हैं जिनसे लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं। दोनों ऐक्शन और एंटरटनेमेंट से भरपूर फिल्मों से क्लैश की उम्मीद भी की जा रही है। जानें अडवांस बुकिंग
अजय देवगन स्टारर भोला 30 मार्च को रिलीज हो रही है। इसी दिन नानी की पैन इंडिया फिल्म दशहरा भी आ रही है। दोनों के फैन्स मनोरंजन की डोज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अजय देवगन की फिल्म ब्लॉकबस्टर मूवी कैथी की रीमेक है। वही नानी कि फिल्म किसी का रीमेक नहीं लेकिन इसकी तुलना पुष्पा और केजीएफ से की जा रही है। लोग दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस क्लैश की बात भी कर रहे हैं। इस बीच बॉक्स ऑफिस की अडवांस बुकिंग रिपोर्ट्स भी आने लगी हैं। यहां जानते हैं कि कौन सी फिल्म के लिए कितने के टिकट बुक हुए।
भोला-दशहरा का होगा क्लैश?
मार्च के आखिरी सप्ताह में भोला और दशहरा दो फिल्में रिलीज हो रही हैं। भोला में अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी लोगों को फिर से एंटरटेन करने आ रही है। वहीं दशहरा में नानी के साथ कीर्ति सुरेश हैं। दशहरा तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी 5 भाषाओं में रिलीज हो रही है। कई रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेंगी। हालांकि ट्रेड एक्सपर्ट्स ऐसा नहीं मानते क्योंकि दशहरा और भोला दोनों का दर्शक वर्ग अलग है।
उम्मीद से कम हुई बुकिंग
बात करें बॉक्स ऑफिस अडवांस बुकिंग की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, भोला अब तक 1.15 करोड़ रुपये के कलेक्शन पर पहुंची है। हालांकि फिल्म का जैसा हाइप था अडवांस बुकिंग उससे काफी पीछे है। ये भी हो सकता है कि माउथ पब्लिसिटी के बाद फिल्म रफ्तार पकड़े।
दशहरा के हिंदी वर्जन की बुकिंग
वहीं दशहरा की अडवांस बुकिंग 29 तारीख दोपहर 12 बजे तक के अपडेट के मुताबिक, 2.25 करोड़ ग्रॉस हुई। देशभर में इसके 1.18 लाख टिकट बिक चुके हैं। ज्यादातर बिजनस तेलगु वर्जन से है। हिंदी वर्जन की बुकिंग 2 लाख ग्रॉस के करीब है।