Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Ajay Devgan Wish Kajol Birthday and share candid photo of the birthday girl

अजय देवगन ने विश किया वाइफ काजोल का बर्थडे, फोटो शेयर कर लिखी ये बात तो एक्ट्रेस ने दे डाला ऐसा जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल आज 5 अगस्त को अपना 45वां जन्मदिन मनाई। काजोल के जन्मदिन के अवसर पर एक्ट्रेस के पति और एक्ट्रस अजय देवगन ने बड़े ही खास अंदाज में उन्हें जन्मदिन विश किया था। काजोल के बर्थ-डे को...

लाइव हिंदुस्तान नई दिल्लीTue, 6 Aug 2019 07:39 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल आज 5 अगस्त को अपना 45वां जन्मदिन मनाई। काजोल के जन्मदिन के अवसर पर एक्ट्रेस के पति और एक्ट्रस अजय देवगन ने बड़े ही खास अंदाज में उन्हें जन्मदिन विश किया था। काजोल के बर्थ-डे को स्पेशल बनाने के लिए अजय ने उनकी एक फोटो अपने सोशल अकाउंट से शेयर किया है। 

काजोल की फोटो शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा है कि उठ जाओ, अभी तुम्हें कोई जरुरत नहीं है अपनी खूबसूरती को सोने देने की। अजय के इस कमेंट का जवाब देते हुए काजोल ने कहा- मैं उठी हुई हूं..आज युग का स्कूल नहीं है आज छुट्टी है... फिलहाल काजोल की इस फोटो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर कमेंट भी। अब तक इसे 150 लाख से ज्यादा के लाइक्स मिल चुके हैं जो कि बढ़ते ही जा रहे हैं। 

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

आपको बता दें कि काजोल*अजय अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तांग खिंचाई करते रहते हैं। फैंस भी इनकी छोटी-मोटी नोकछोंक को काफी पसंद करते हैं। इससे पहले भी अजय ने काजोल का मजाक बनाते हुए उनका पर्सनल नंबर इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी, जिसे लेकर अजय को काफी ट्रोल किया गया, तक अजय ने इस बात को बस मजाक बताते हुए सफाई भी दी थी। 

ajay devgan wish kajol birthday

आपको बता दें कि काजोल हमेशा से बॉलीवुड में अपने चुलबुली अंदाज के लिए जानी जाती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काजोल ने महज 16 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने फिल्म 'बेखुदी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। भले ही काजोल की यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन काजोल की एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आई। इस फिल्म के बाद काजोल 1993 में अब्बास मस्तान की फिल्म 'बाजीगर' से शिल्पा को पहचान मिली। सिल्वर स्क्रीन पर लोगों को काजोल की जोड़ी शाहरुख खान के साथ काफी पसंद आई। 


 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें