Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Aishwarya Rai birthday know her nickname first ad film and these 10 interesting things

9वीं क्लास में पहली बार ऐश्वर्या राय ने किया था कैमरे का सामना, निकनेम है अजीबोगरीब, ये हैं 10 दिलचस्प बातें

Aishwarya Rai: एक नवंबर को ऐश्वर्या राय बच्चन का जन्मदिन है। मिस वर्ल्ड रहीं ऐश्वर्या की गिनती दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में होती है। उनके जन्मदिन के मौके पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईTue, 31 Oct 2023 04:23 PM
share Share

1.ऐश्वर्या राय एक नवंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं। हिंदी के अलावा उन्होंने तमिल में कई फिल्में की हैं। 1994 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीतने के बाद उन्हें लोकप्रियता मिली लेकिन उससे काफी पहले से ही वह विज्ञापनों की दुनिया में सक्रिय थीं। जब वह 9वीं में थीं तब उन्होंने एक पेंसिल कंपनी का विज्ञापन किया था। कॉलेज के दिनों में वह मॉडलिंग करने लगीं। टीवी विज्ञापनों की वजह से वह पहले से ही चर्चा में आ गई थीं। फिर मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और बाद में मिस वर्ल्ड का ताज जीता।

2.मिस वर्ल्ड बनते ही ऐश्वर्या को धड़ाधड़ फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। 1997 में उन्होंने मणिरत्नम की फिल्म 'इरूवर' से डेब्यू किया। हिंदी में उनकी पहली फिल्म बॉबी देओल के साथ 'और प्यार हो गया' थी। पहले वह सनी देओल के साथ एक फिल्म करने वाली थीं और वह उनकी पहली फिल्म होती। उसकी शूटिंग भी कुछ दिन हुई लेकिन फिर वह डिब्बा बंद हो गई।

3.1998 में तमिल फिल्म 'जींस' ऐश्वर्या की पहली सफल थी। हिंदी में जो फिल्म उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई वह संजय लीला भंसाली की 'हम दिल दे चुके सनम' और 'देवदास' थी। इसके लिए उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस का 2 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता।

4.ऐश्वर्या एक ट्रेन्ड डांसर हैं। जब वह टीनएजर थीं उन्होंने 5 साल क्लासिकल डांस सीखा। वह पढ़ाई में काफी अच्छी थीं। पहले उनका इंटरेस्ट मेडिकल के क्षेत्र में था। बाद में उनका प्लान आर्किटेक्ट बनने का हुआ। उन्होंने एडमिशन भी ले लिया था लेकिन फिर मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए पढ़ाई छोड़ दी।

5.ऐश्वर्या उस वक्त पॉपुलर हो गईं जब आमिर खान के साथ उन्होंने पेप्सी का विज्ञापन किया। वह इकलौती एक्ट्रेस हैं जो पेप्सी और कोका कोला दोनों की ब्रांड एम्बेसडर रह चुकी हैं। इसके अलावा वह टाइटन, लॉरियल, लक्स, नक्षत्र डायमंड सहित अन्य कंपनियों का चेहरा रहीं।

6.2001 में फोर्ब्स ने ऐश्वर्या को टॉप 5 भारतीय मूवी स्टार्स की लिस्ट में रखा। 2003 में हैलो मैगजीन के एक पोल में उन्हें सबसे एट्रैक्टिव महिला माना गया। इसी साल रोलिंग स्टोन मैगजीन की सालाना हॉट लिस्ट में वह शामिल रहीं।

7.2009 में वह अभिषेक बच्चन के साथ द ओपरा विनफ्रे शो में शामिल हुईं। वह पहली भारतीय सेलिब्रिटी हैं जिन्होंने इस शो में दो बार हिस्सा लिया।

8.ऐश्वर्या को 2003 के कान्स फिल्म फेस्टिवल के जूरी मेंबर के तौर पर नियुक्त किया गया। जूरी सदस्य के रूप में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस थीं।
भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को देखते हुए 2009 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया। 

9.मीडिया और फैन्स उन्हें प्यार से ऐश कहते हैं लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि ऐश्वर्या का निकनेम गुल्लू है। उनके भाई के बच्चे उन्हें गुल्लू मामी के नाम से बुलाते हैं।  

10.2007 में ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन के साथ नॉर्थ इंडियन और बंगाली तौर तरीके से शादी की। शादी की रस्में अमिताभ बच्चन के प्रतीक्षा बंगले पर हुई। आज वो बॉलीवुड के पावर कपल हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेख