Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Aishwarya Rai Bachchan Was First Choice For Shah Rukh Khan and Juhi Chawla Movie Darr - Entertainment News India

शाहरुख की 'डर' के लिए ऐश्वर्या राय थीं फर्स्ट चॉइज, फिर कैसे जूही चावला को मिला ये रोल? 30 साल बाद खुला राज!

कॉस्ट्यूम डिजाइनर नीता लुल्ला ने बताया कि वह पहली बार ऐश्वर्या राय बच्चन से यश चोपड़ा के ऑफिस में मिली थीं। वहां पर यश और ऐश्वर्या फिल्म 'डर' की कास्टिंग को लेकर आपस में बात कर रहे थे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 July 2023 09:23 AM
share Share
Follow Us on

साल 1993 में आई यश चोपड़ा की फिल्म 'डर' एक कल्ट हिट थी। फिल्म में शाहरुख खान, सनी देओल और जूही चावला अहम किरदार निभाते नजर आए थे। अब फिल्म की रिलीज के लगभग 30 साल बाद कॉस्ट्यूम डिजाइनर नीता लुल्ला ने बताया है कि यश चोपड़ा की इस सुपरहिट फिल्म के लिए असल में ऐश्वर्या राय फर्स्ट चॉइज थीं। तो फिर ऐसा क्या हुआ कि ऐश्वर्या की जगह जूही चावला को फिल्म में साइन किया गया?

'डर' के लिए ऐश्वर्या थीं यश की पहली पसंद
एक इंटरव्यू के दौरान नीता ने बताया कि वह पहली बार ऐश्वर्या राय बच्चन से यश चोपड़ा के ऑफिस में मिली थीं। वहां पर यश और ऐश्वर्या फिल्म 'डर' की कास्टिंग को लेकर आपस में बात कर रहे थे। नीता ने बताया कि बाद में उन्हें यश जौहर का कॉल आया और उन्होंने कहा कि वह ऐश्वर्या राय के साथ लुक टेस्ट कर लें। बाद में यश और नीता ने इस बारे में बात की और तय किया गया कि ऐश्वर्या राय लुक टेस्ट में बहुत खूबसूरत लगी थीं।

इस तरह जूही चावला को मिली SRK की डर
बाद में यश चोपड़ा ने नीता को बताया कि चीजें काम नहीं करेंगी क्योंकि ऐश्वर्या राय अपने मिस वर्ल्ड पेन्जेंट के लिए जा रही थीं। इस तरह ऐश्वर्या अपने मिस वर्ल्ड पेन्जेंट के लिए चली गईं और शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'डर' जूही चावला को मिल गई। दिलचस्प बात यह थी कि ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड का खिताब जीत गई थीं और फिर उन्हें एक से बढ़कर एक फिल्में ऑफर की गईं जिनमें उन्होंने कमाल कर दिया।

जब ऐश्वर्या राय को मिली बॉलीवुड की उड़ान
ऐश्वर्या राय ने मणि रत्नम की इरुवर, जींस, 'आ अब लौट चलें' के अलावा बॉलीवुड फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम', 'ताल' और 'देवदास' जैसी फिल्मों में भी काम किया। बाद में नीता ने फिल्म जींस के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन का आउटफिट तैयार किया था। ऐश्वर्या ने उनसे कहा कि वह पूरी फिल्म के लिए उनके कपड़े तैयार करें और नीता ने इस मामले में ऐसा ही किया था।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें