PS 2 Vs KBKJ Box Office: 15वें दिन एक करोड़ भी नहीं कमा पाई 'किसी का भाई..', जानें 'पोन्नियिन सेलवन 2' का भी कलेक्शन
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Day 15 Vs Ponniyin Selvan 2 Day 8 Box Office: मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' से पीछे हो गई है किसी का भाई किसी की जान। जानें दोनों फिल्मों को कलेक्शन..
Ponniyin Selvan 2 VS Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: 28 अप्रैल को रिलीज हुई ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' और 21 अप्रैल को रिलीज हुई सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान, दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर सुस्त हो गई हैं। हालांकि ऐश्वर्या की फिल्म फिर भी सलमान की फिल्म से बेहतर कमाई कर रही है। इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं इनका कलेक्शन...
कितना हुआ पोन्नियिन सेलवन का कलेक्शन
मल्टी स्टारर फिल्म पोन्नियिन सेलवन 2 ने तमिलनाडु में अच्छा कलेक्शन किया है, वहीं बाकी भाषाओं में फिल्म ऑडियंस को इम्प्रेस करने में कामयाब नहीं दिखी है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने कुल करीब 12-13 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है। वहीं sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की कुल कमाई करीब 134.10 करोड़ रुपये हो गई है।
पहला दिन: 24 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 26.2 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 30.3 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 23.25 करोड़ रुपये
पांचवा दिन: 10.5 करोड़ रुपये
6वां दिन: 7.75 करोड़ रुपये
8वां दिन: 6.6 करोड़ रुपये
9वां दिन: 5.50 करोड़ रुपये (अर्ली ट्रेंड)
पढ़ें: अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' ने पहले दिन की इतनी कमाई, टॉप 5 की लिस्ट में हुई शामिल
किसी का भाई किसी की जान का कलेक्शन...
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान, बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई है। अक्सर कमाई में रिकॉर्ड बनाने वाले सलमान खान इस बार बड़ी मुश्किल से 100 करोड़ क्लब में शामिल हुए। 14 दिन में किसी का भाई किसी की जान की कुल कमाई 106.36 करोड़ रुपये हुई है। वहीं sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 15वें दिन करीब 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।
पहला दिन: 15.81 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 25.75 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 26.61 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 10.71 करोड़ रुपये
पांचवा दिन: 6.12 करोड़ रुपये
6वां दिन: 4.25 करोड़ रुपये
7वां दिन: 3.50 करोड़ रुपये
8वां दिन: 2 करोड़ रुपये
9वां दिन: 3.10 करोड़ रुपये
10वां दिन: 3.50 करोड़ रुपये
11वां दिन: 2.20 करोड़ रुपये
12वां दिन: 1.25 करोड़ रुपये
13वां दिन: 1.10 करोड़ रुपये
14वां दिन: 1 करोड़ रुपये
15वां दिन: 50 लाख रुपये (अर्ली ट्रेंड्स)