ऐश्वर्या और अभिषेक की रॉयल वेडिंग में खर्च हुए थे इतने करोड़, 'रोका' से हैरान हो गई थीं एक्ट्रेस
गुरु, धूम 2 और रावण जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी साल 2007 में हुई थी। इन दोनों के रोका सेरेमनी का किस्सा मजेदार है।
Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan Wedding Anniversary: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 2007 में एक दूसरे को जीवनसाथी चुना था। अभिषेक- ऐश्वर्या की वेडिंग एक दम रॉयल थी और आज भी इस शादी की चर्चा होती है। अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी को आज भी बॉलीवुड की बेहतरीन शाही शादियों में गिन जाता है। आज वेडिंग एनीवर्सिरी के खास मौके पर आपको बताते हैं कपल के बारे में कुछ बातें...
6-8 करोड़ रुपये थे खर्च
आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी में करीब 6-8 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। बताया जाता है कि इस शादी में अंगूठी से लेकर कपड़ें तक, सब कुछ स्पेशली डिजाइन्ड थे। यही नहीं कहा जाता है कि दोनों के कपड़ों पर असली सोने से कढ़ाई हुई थी। सोशल मीडिया पर इनकी शादी की तस्वीरें कम मौजूद हैं, लेकिन जो हैं उनसे इसके ग्रैंड होने का अंदाजा साफ लगता है। ऐश्वर्या ने नीता लुल्ला की डिजाइनर साड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत 75 लाख रुपये बताई जाती है।
न्यूयॉर्क में किया था प्रपोज
ऐश्वर्या राय बच्चन को अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में न्यूयॉर्क के अपार्टमेंट की एक बालकनी में प्रपोज किया था। ऐश्वर्या ने अभिषेक को हां कह दिया था और उसके कुछ वक्त बाद उन्होंने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक कर दिया था। इसके बाद दोनों ने मुंबई में करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच शादी की थी। रोका सेरेमनी को याद करते हुए ऐश्वर्या ने फिल्मफेयर से 2019 में बात करते हुए कहा था, 'उसने प्रपोज किया और वो कमाल का था। ये सब कुछ एक दम अचानक हुआ था।'
ऐश्वर्या को नहीं पता था रोका के बारे में...
ऐश्वर्या ने आगे कहा था, 'मुझे पता ही नहीं था कि रोका क्या होता है। हम तो साउथ इंडियन्स हैं। अचानक ही उनके (अभिषेक) के घर से हमारे घर फोन आया और कहा कि हम आ रहे हैं। मेरे पापा, बाहर थे और उस ही दिन रिटर्न आए थे।अभिषेक ने कहा था- हम आ रहे हैं और मैं पापा को नहीं रोक सकता। हम रास्ते में हैं। वो सभी घर आए और काफी इमोशनल थे। मैंने, मां ने पूछा था- क्या ये सगाई है?' इसके बाद ऐश्वर्या ने कहा था, 'कुछ वक्त के बाद मैं आशुतोष गोवारिकर की फिल्म में ख्वाजा मेरे ख्वाजा का सीन कर रही थी और दुल्हन की तरह बैठी थी। मुझे लग रहा था कि ये ऑनस्क्रीन भी हो रहा और ऑफस्क्रीन भी।'