Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़After Salman Khan Video: Sonakshi SInha Video: went viral on social media shooting for Dabangg 3: in Pune:

Salman Khan के बाद Sonakshi Sinha का सामने आया वीडियो, दबंग 3 की Rajjo के अवतार में आईं नजर

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान (Salman Khan) आजकल ‘दबंग 3’ (Dabangg 3) की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। इसी के चलते वे महाराष्ट्र के फलटन (Phaltan Maharastra) में फिल्म ‘दबंग...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 15 July 2019 07:58 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान (Salman Khan) आजकल ‘दबंग 3’ (Dabangg 3) की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। इसी के चलते वे महाराष्ट्र के फलटन (Phaltan Maharastra) में फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग कर रहे हैं। साथ में सोनाक्षी सिन्हा भी हैं। जहां तक बात करें सलमान खान की फैन फॉलोइंग की तो वे हम में से किसी से भी छिपा नहीं है। सलमान खान दबंग 3 के चुलबुल पांडे के अवतार में नजर आ रहे हैं। 

वहीं दसूरी ओर रज्जो यानी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का भी एक वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने सफेद रंग की साड़ी पहनी हुई है और लोगों से मिलती नजर आ रही हैं। सोनाक्षी को एक बॉडीगार्ड एस्कॉर्ट करता दिखाई दे रहा है। बताते चलें कि ये वीडियो पूणे के किसी जगह से लीक हुई है। 

सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की एक झलक पाने के लिए लोग काफी तदाद में दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म दबंग-3 की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। इसके कुछ सीन्स बाकी हैं जिन्हें एक्टर सलमान खान और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा महाराष्ट्र में शूट कर रहे हैं। ये उनकी दबंग सीरिज की तीसरी कड़ी है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

दबंग-3 फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं और सलमान एक बार फिर से पुलिस ऑफिसर चुलबुल पांडे का रोल प्ले करेंगे। इस फिल्म में उनके साथ एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा नजर आने वाली है। फिल्म में लगभग सभी किरदार पिछली फिल्मों के किरदारों को आगे बढ़ा रहे हैं।  सलमान खान की ये फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें