रश्मिका और कटरीना के बाद अब सारा तेंदुलकर हुईं डीपफेक का शिकार, शुभमन गिल संग फेक तस्वीर वायरल
Sara Tendulkar & Shubman Gill morphed Viral picture: रश्मिका मंदाना और कटरीना कैफ के बाद अब सारा तेंदुलकर डीपफेक का शिकार हुई हैं। शुभमन गिल संग सारा की एक फेक तस्वीर वायरल हो रही है।

Sara Tendulkar & Shubman Gill morphed picture: अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का हाल ही में एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जारा पटेल के चेहेर पर एडिट कर एक्ट्रेस का चेहरा जोड़ा गया। वीडियो के वायरल होते ही एक्ट्रेस के फैन्स और कुछ अन्य सेलेब्स डीपफेक के खिलाफ आवाज उठाने लगे और एक्ट्रेस के पक्ष में बात की। रश्मिका के बाद बीते दिन टाइगर 3 के एक सीन से कटरीना कैफ का भी फेक/एडिटिड फोटो वायरल हुआ। रश्मिका-कटरीना के बाद अब सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का एक फेक फोटो क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ वायरल हो रहा है। जानें इस फोटो की सच्चाई...
शुभमन संग सारा की फेक फोटो वायरल
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जुड़ता है और ऐसे में दोनों की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि सारा ने शुभमन संग रिलेनशिप पर मुहर लगी दी है और इस ही कैप्शन से ये तस्वीर शेयर हो रही है। हालांकि ये फोटो फेक है और इसे एडिट करके शेयर किया गया है। असली तस्वीर में सारा के साथ शुभमन नहीं हैं।


सारा के साथ हैं भाई अर्जुन
बता दें कि सारा-शुममन की ये तस्वीर फेक है। बल्कि रियल फोटो में सारा के साथ उनके भाई अर्जुन मौजूद हैं। असली तस्वीर को सारा ने 24 सितंबर को भाई अर्जुन के जन्मदिन पर शेयर किया था। सारा ने कई तस्वीरें शेयर की थीं, जिन में एक तस्वीर ये भी थी। इस ही तस्वीर को सोशल मीडिया पर शुभमन के मॉर्फ्ड फोटो के साथ शेयर किया जा रहा है।