Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़After Raju Srivastava The Great Indian Laughter Challenge this comedian died - Entertainment News India

राजू श्रीवास्तव के बाद अब इस कॉमेडियन ने भी दुनिया को कहा अलविदा, सुनील पाल ने दी जानकारी

‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में अपने टैलेंट से दर्शकों को गुदगुदाने वाले कॉमेडियन पराग कंसारा का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी पराग के कॉमेडियन दोस्त सुनील पाल ने इंस्टाग्राम पर दी

Pooja Bajaj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 Oct 2022 11:16 PM
share Share

The Great Indian Laughter Challenge Comedian Death: कॉमेडी वर्ल्ड को ना जानें किसकी नजर लग गई है। राजू श्रीवास्तव(Raju Srivastava) के निधन से अभी कॉमेडी फैन्स उबरे भी नहीं थे कि अब एक और कॉमेडियन के निधन की खबर है।  ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में अपने टैलेंट से दर्शकों को गुदगुदाने वाले कॉमेडियन पराग कंसारा (Parag Kansara) का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी पराग के कॉमेडियन दोस्त सुनील पाल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके दी है। 

एक के बाद एक कॉमेडियन खो रहे हैं
कॉमेडियन सुनील पाल ने इंस्टाग्राम पर पराग कंसारा के निधन की जानकारी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को शेयर करते हुए दी है। इस दुखद घटना के बारे में बात करते हुए सुनील पॉल भावुक नजर आ रहे हैं। पोस्ट की गई इस वीडियो में सुनील कह रहे हैं, ’नमस्कार, एक और दिल दहला देने वाली बैड न्यूज आई है कॉमेडी की दुनिया से। हमारे लाफ्टर चैलेंज के छठवें साथी पराग कंसारा जी अब इस दुनिया में नहीं रहे। जी हां वही पराग कंसारा ‘उलटा सोच’, जो हर बात को उलटा सोचने को कहकर सबको हंसाते थे। ना जाने हमारी कॉमेडी इंडस्ट्री को किसकी नजर लग गई है एक के बाद एक कॉमेडी पिलर को खोते जा रहे हैं।’  


 

जीरो से शुरुआत करने वाले पराग ने बहुत स्ट्रग्ल किया 
इस दुनिया को अलविदा कह गए कॉमेडियन पराग के बारे में सुनील पॉल ने बताया कि वह बहुत ही शानदार और मझे हुए कलाकार थे। सुनील ने बताया कि पराग ने अपनी लाइफ में बहुत स्ट्रग्ल किया। उन्होंने बताया कि जीरो से करियर की शुरुआत करने वाले पराग ने कई छोटे-छोटे काम किए जैसे मैजिक शो करना, सर्कस में काम करना।  इसके अलावा उन्होंने ‘बॉम्बे टू गोवा’ फिल्म में भी काम किया था। पराग गुजरात के रहने वाले थे, उन्होंने स्टैंड अप कॉमेडियन के तौर पर सैंकड़ों लाइव शोज
भी किए।  

भारत के पहले स्टैंड-अप कॉमेडियन शो का हिस्सा बने 
पराग कंसारा ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन के कंटेस्टेंट थे. टीवी इंडस्ट्री में  ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर शो’ पहला ऐसा शो था जिसमें स्टैंड-अप कॉमेडियन कंसेप्ट को छोटे पर्दे पर ऑन एयर किया गया था। इस शो के जरिए देश के कई स्टैंड-अप कॉमेडियंस को अपना टैलेंट दुनिया के सामने लाने का मौका मिला। इन्ही कॉमेडियंस में पराग भी एक थे। पराग शो के विनर तो नहीं बने लेकिन उनके कॉमेडी एक्ट ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। पराग के निधन के कारणों की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। वह लंबे अरसे से कॉमेडी वर्ल्ड से भी गायब थे। साल 2011 में पराग कंसारा को लेकर ये भी खबर आई थी कि उन्हें ट्रैफिक रूल्स तोड़ने को लेकर एक साल की जेल की सजा हुई थी। 

इस साल ये कॉमेडी स्टार दुनिया को अलविदा कह गए
ये साल कॉमेडी वर्ल्ड के लिए दुर्भाग्यपूर्ण साबित हुआ है। इस साल कई कॉमेडी स्टार्स के निधन की खबरों से इंडस्ट्री में मातम छाया रहा है। राजू श्रीवास्तव और पराग कंसारा से पहले भाभी जी घर पर है के कॉमेडी एक्टर दीपेश भान की मौत की खबर टीवी इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका था। 
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें