स्ट्रगल के दिनों को यादकर भावुक हुए आदित्य नारायण, कहा- हिट गाने देने के बाद भी 6 साल तक नहीं मिला कोई काम
सिंगर आदित्य नारायण एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मल्टी टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं। उन्होंने गायिकी के अलावा एक्टिंग में अपने हुनर का जलवा दिखाया है। वहीं, आदित्य को टीवी शो के होस्ट के रूप में जाना जाता है।...
सिंगर आदित्य नारायण एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मल्टी टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं। उन्होंने गायिकी के अलावा एक्टिंग में अपने हुनर का जलवा दिखाया है। वहीं, आदित्य को टीवी शो के होस्ट के रूप में जाना जाता है। हाल ही में उन्होंने अपने संघर्ष को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि भले ही वह फेमस सिंगर उदित नारायण के बेटे हैं बावजूद इसके उन्हें एक आउटसाइडर की तरह इंडस्ट्री में काम की तलाश करनी पड़ी।
बॉलीवुड लाइफ के साथ बातचीत के दौरान आदित्य नारायण ने कहा, 'मुझे 25 साल बाद काम मिलना शुरू हुआ। पिछले साल एआर रहमान ने रिकॉर्डिंग के लिए बुलाया था। ये मौका भी 20 साल बाद आया था। इस साल मैंने विशाल-शेखर के लिए गाना गाया।' उन्होंने आगे कहा कि वह विशाल-शेखर को पिछले 18 सालों से जानते हैं। दोनों उस शो के जज भी थे जिसे वह होस्ट करते थे लेकिन उन्हें उनसे काम नहीं मिला।
'अगर आपने 'माल' नहीं लिया, तो क्यों पड़ी 12 वकीलों की जरूरत?', शर्लिन चोपड़ा का दीपिका पादुकोण पर तंज
अपने संघर्ष के बारे में बात करते हुए आदित्य नारायण ने कहा, ' फिल्म राम लीला के लिए गाने के बाद मैंने कई म्यूजिक डायरेक्टर से मुलाकात, जिनमें प्रीतम, विशाल शेखर, शंकर एहसान लॉय शामिल हैं लेकिन मुझे उन्होंने काम नहीं दिया।' आदित्य ने बताया कि संजय लीला भंसाली की फिल्म के लिए दो हिट सॉन्ग ततड़-ततड़ और इश्कियां-ढिश्कियां देने के बाद भी मुझे 6 साल तक किसी ने काम नही दिया।
ऋषि कपूर को याद कर इमोशनल हुए रणधीर, बोले- वह मेरे लिए भाई से ज्यादा एक दोस्त थे
वर्क फ्रंट की बात करें आदित्य का वीडियो सॉन्ग तेरे बेगैर लॉन्च हुआ है जिसे उनके पिता आदित्य नारायण ने गाया है। इस वीडियो सॉन्ग को आदित्य नारायण पर फिल्माया गया है। इस गाने को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।