Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Aditya Narayan and Shweta Agarwal receive congratulatory messages from PM Narendra Modi Amitabh Bachchan

PM नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन ने आदित्य नारायण-श्वेता अग्रवाल को लेटर लिखकर दी शादी की बधाई

सिंगर आदित्य नारायण इन दिनों पत्नी श्वेता अग्रवाल के साथ मैरिज लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। इस बीच आदित्य के पिता उदित नारायण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महानायक अमिताभ बच्चन का लेटर शेयर किया है,...

Kamta Prasad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 11 Dec 2020 06:34 PM
share Share
Follow Us on

सिंगर आदित्य नारायण इन दिनों पत्नी श्वेता अग्रवाल के साथ मैरिज लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। इस बीच आदित्य के पिता उदित नारायण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महानायक अमिताभ बच्चन का लेटर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बेटे आदित्य को शादी की शुककामनाएं दी हैं। इन लेटर्स को उदित नारायण ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और अमिताभ को शुक्रिया कहा है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने बेटे आदित्य नारायण की शादी में निमंत्रण देने के लिए उदित नारायण और उनकी पत्नी दीपा नारायण को धन्यवाद दिया है। लेटर में लिखा है, ''आदित्य और श्वेता के विवाह का निमंत्रण पत्र पाकर बहुत खुशी हुई। परिवार की खुशी में शामिल करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। वर-वधु को जीवन के नव शुभारंभ की हार्दिक बधाई।''

इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने भी लेटर लिखकर आदित्य को बेस्ट विशेज दी हैं जिसपर 24 नवंबर की तारीख लिखी हैं। उन्होंने लेटर में लिखा, ''हार्दिक बधाई। हम आपके इकलौते बेटे आदित्य और श्वेता की शादी के बारे में जानकर बहुत खुश हैं। हमें शादी समारोह में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद। हालांकि, परिवार और मैं इस खुशी के अवसर को आपके साथ साझा करने में असमर्थ हैं। हम युवा जोड़े को अपने जीवन की इस नई यात्रा की शुरुआत करने के लिए शुभकामनाएं देते हैं।''

पत्नी श्वेता अग्रवाल के इस आदत से परेशान हैं आदित्य नारायण

हाल ही में आदित्य नारायण ने पत्नी श्वेता अग्रवाल आदतों को लेकर खुलकर बात की। आदित्य का कहना है कि श्वेता काफी आलसी हैं पर वह जो भी काम करती हैं पूरे परफैक्शन के साथ करती हैं। इसके अलावा वह करियर को लेकर बिल्कुल सतर्क नहीं रहतीं।

स्पॉटब्वॉय को दिए इंटरव्यू में आदित्य नारायण ने कहा, ''श्वेता काफी होशियार हैं। वह लाइफ में तरह-तरह के अनुभव लेने में यकीन रखती हैं। पर वह काफी आलसी भी है। उसके अंदर बिल्कुल भी महत्वकांक्षा नहीं है। मेरे लिए यह हैरान कर देने वाला होता है कि वह पूरा दिन बिना कुछ किए और बोर हुए निकाल देती है। वहीं, वह अगर कोई काम करती भी है तो एकदम परफैक्शन के साथ करती है।''

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें