Adipurush advance booking smashes Brahmastra record Prabhas Kriti Sanon Saif Ali Khan Film inches closer to Pathaan know about KGF 2 RRR एक या दो नहीं 'आदिपुरुष' ने ताेड़ा कई फिल्मों का रिकॉर्ड, अब बॉक्स ऑफिस पर मचेगा बवाल, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Adipurush advance booking smashes Brahmastra record Prabhas Kriti Sanon Saif Ali Khan Film inches closer to Pathaan know about KGF 2 RRR

एक या दो नहीं 'आदिपुरुष' ने ताेड़ा कई फिल्मों का रिकॉर्ड, अब बॉक्स ऑफिस पर मचेगा बवाल

Adipurush Box Office: प्रभास और कृति सेनन की फिल्म 'आदिपुरुष' ने आते साथ ही बवाल मचा दिया है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पढ़िए हमारी रिपोर्ट।

Vartika Tolani लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 June 2023 10:30 AM
share Share
Follow Us on
एक या दो नहीं 'आदिपुरुष' ने ताेड़ा कई फिल्मों का रिकॉर्ड, अब बॉक्स ऑफिस पर मचेगा बवाल

साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म के क्रेज को देखते हुए सिनेमाघरों ने सुबह 4 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक के शोज रखे हैं। अब फिल्म पहले दिन कितने करोड़ रुपये की कमाई करती है ये तो आज रात तक ही पता चलेगा। लेकिन, अभी हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि 'आदिपुरुष' ने अब तक किन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पढ़िए 'आदिपुरुष' के बॉक्स ऑफिस की डिटेल्ड रिपोर्ट।

इन फिल्मों से निकली आगे
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास और कृति सेनन अभिनीत फिल्म ने गुरुवार की रात तक एडवांस बुकिंग के जरिए 25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर फिल्म ने 'ब्रह्मास्त्र' (17.71 करोड़ रुपये), 'राधे श्याम' (23.22 करोड़ रुपये) और 'पीएस-1' (15.82 करोड़ रुपये) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हालांकि 'आदिपुरुष', 'केजीएफ: चैप्टर 2' (80.30 करोड़ रुपये), 'आरआरआर' (58.73 करोड़ रुपये) और 'पठान' (32.01 करोड़ रुपये) का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकामयाब रही। आदिपुरुष: अब इस लुक पर ट्रोल हुए सैफ, यूजर्स बोले-VFX वालों ने ठग लिया

पहले दिन कर सकती है इतने करोड़ रुपये की कमाई
फिल्म के क्रेज को देखते हुए Sacnilk की रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 85 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है। हालांकि, ये अनुमानित आंकड़े हैं। असल आंकड़े आज रात तक ही सामने आ पाएंगे। Adipurush: हनुमान की सीट की तस्वीरें वायरल, थिएटर में दिखा बंदर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।