Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Abhishek Bachchan team Jaipur Pink Panthers won Pro Kabaddi 9 Aishwarya Rai shares photos

अभिषेक बच्चन की टीम ने जीता प्रो कबड्डी लीग 9, ट्रॉफी के साथ दिखीं ऐश्वर्या राय और आराध्या

जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग 9 की ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है। जीत के बाद ऐश्वर्या राय ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें अभिषेक और आराध्या ट्रॉफी लिए हुए हैं।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSun, 18 Dec 2022 07:14 AM
share Share
Follow Us on

अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग 9 की ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है। फाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुनेरी पलटन को 33-29 से हरा दिया। फाइनल मैच के दौरान अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्य बच्चन मौजूद रहे। इससे पहले सेमी फाइनल में भी अभिषेक बच्चन और उनके परिवार ने मैच देखा। उन्होंने टीम का हौसला बढ़ाया। जीत के बाद ऐश्वर्या राय ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें अभिषेक और आराध्या ट्रॉफी लिए हुए हैं।

ट्रॉफी के साथ चेहरे पर दिखी खुशी

ऐश्वर्या ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में आराध्या ट्रॉफी लिए हुए हैं। दूसरी तस्वीर में ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या ट्रॉफी के साथ हैं। आखिर में आराध्या और ऐश्वर्या सेल्फी ले रहे हैं।उन्होंने टीम को बधाई दी और लिखा, ‘जयपुर पिंक पैंथर्स प्रो कबड्डी सीजन 9 का चैम्पियन है। कमाल का सीजन रहा। हमें अपनी टीम पर गर्व है जिसमें टैलेंटेड और मेहनती खिलाड़ी हैं। हमेशा भगवान का आशीर्वाद रहे। प्यार, लाइट और ज्यादा ताकत मिले। चमकते रहो।‘ 
 

9 साल बाद फिर से मिली ट्रॉफी

अभिषेक बच्चन ने टीम के साथ की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। मैच खत्म होने के बाद सभी सेलिब्रेशन के मूड में दिखे। खिलाड़ियों के साथ अभिषेक और ऐश्वर्या तस्वीरें खिंचवा रहे हैं। अभिनेता ने लिखा, ‘टीम पर गर्व है। इस कप के लिए उन्होंने चुपचाप काम किया। आलोचना के बावजूद उन्होंने मेहनत किया और भरोसा बनाए रखा। सबने लिखा वो खत्म हो गए लेकिन उन्होंने खुद पर भरोसा था। यही तरीका था। इस कप को फिर से जीतने में हमें 9 साल लग गए।‘

ऐश्वर्या ने की वापसी

फिल्मों की बात करें तो ऐश्वर्या राय ने हाल ही में मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ से बड़े पर्दे पर वापसी की। फिल्म 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर यह सुपरहिट रही। दूसरी तरफ अभिषेक बच्चन पिछली बार अमेजन प्राइम वीडियो पर सीरीज 'ब्रीद' में नजर आए।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें