क्यों 6 पैक एब्स नहीं बनाते अभिषेक बच्चन? इंडस्ट्री के नए कलाकारों पर कसा तंज
Abhishek Bachchan on 6 Pack Abs: जूनियर बच्चन ने कहा, "मैं बहुत अपसेट होता हूं जब मैं 6 पैक एब्स के साथ लोगों का यह ऑब्सेशन देखता हूं। आमिर खान को देखिए- धूम 3 में वह बहुत फिट थे।"
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने कहा कि उन्हें यह बात बहुत अपसेट करती है कि युवा कलाकार अपनी एक्टिंग स्किल्स पर काम करने की बजाए अपनी फिजीक पर काम करते हैं। अभिषेक बच्चन ने कहा कि युवा कलाकारों को अपने शब्दकोश और भाषा पर काम करना चाहिए। बता दें कि अभिषेक बच्चन इंडस्ट्री के उन कुछ गिने-चुने कलाकारों में हैं जिन्होंने कभी मस्कुलर बॉडी बनाने पर काम नहीं किया है।
क्यों 6 पैक एब्स नहीं बनाते अभिषेक बच्चन?
एक इंटरव्यू के दौरान जब अभिषेक बच्चन से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी 6 पैक एब्स बनाने के बारे में सोचा है? तो जवाब में एक्टर ने कहा कि वह ऐसा कर सकते हैं अगर यह किसी रोल की डिमांड हो। अभिषेक बच्चन ने DB के साथ बातचीत में कहा, "जय दीक्षित (धूम में अभिषेक बच्चन का किरदार) एक ऐसा किरदार था जिसे फिट होना चाहिए था, लेकिन वो कोई ऐसा किरदार नहीं था जो अपनी शर्ट निकालकर 6 पैक एब्स फ्लॉन्ट करे।"
अभिषेक बच्चन की जूनियर एक्टर्स को टिप्स
जूनियर बच्चन ने कहा, "मैं बहुत अपसेट होता हूं जब मैं 6 पैक एब्स के साथ लोगों का यह ऑब्सेशन देखता हूं। आमिर खान को देखिए- धूम 3 में वह बहुत फिट थे और फिर दंगल के कुछ सीन्स में वह काफी मोटे नजर आए। आजकल युवा कलाकारों को लगता है कि सिर्फ 6 पैक एब्स बनाकर वो एक्टर बन सकते हैं। भाई अपनी लैंग्वेज और एक्टिंग स्किल्स पर फोकस करो। वही आपको एक अच्छा कलाकार बनाएगा, बॉडी नहीं।"
क्या आएगा अजय देवगन की भोला का सीक्वल?
अजय देवगन स्टारर फिल्म 'भोला' में अभिषेक बच्चन ने कैमियो रोल किया था। जब उनसे पूछा गया कि क्या इस फिल्म का सीक्वल आ सकता है? तो जवाब में अभिषेक बच्चन ने कहा कि उन्होंने बस अजय देवगन के प्रति प्यार और सम्मान के चलते वह फिल्म कर ली थी। इस फिल्म का सीक्वल आएगा या नहीं इस बात को सिर्फ अजय देवगन ही कंफर्म कर सकते हैं। बता दें कि अजय देवगन की फिल्म 'भोला' साल 2019 में आई तमिल फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक थी।