Ghoomer Trailer Review: अभिषेक बच्चन पर सैयामी खेर पड़ीं भारी, देखें लॉजिक और मैजिक का 'घूमर'
अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की मोस्ट अवेटेड फिल्म घूमर का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में सैयामी खेर का अब तक का सबसे अलग अवतार है।
अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म घूमर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। पहले ट्रेलर गुरुवार को रिलीज होना था, लेकिन फिर नितिन देसाई के निधन की वजह से ट्रेलर को पोस्टपोन करके आज रिलीज किया गया है। ट्रेलर की शुरुआत होती है अभिषेक बच्चन की आवाज से जिसमे वह कहते हैं लॉजिकली एक हाथ से कोई देश के लिए खेल सकता है? नहीं, लेकिन ये लाइफ न लॉजिक का खेल नहीं है। ये लाइफ है मैजिक का। इसके बाद सैयामी खेर की एंट्री होती है जिसका एक हाथ नहीं है। वह कड़ी मेहनत करके भारत के लिए खेलती हैं और यहां अभिषेक बच्चन होते हैं कोच। अभिषेक, सैयामी को एक अच्छा प्लेयर बनाकर अपना सपना भी पूरा करना चाहते हैं।
कैसा है ट्रेलर
ट्रेलर में एक डायलॉग बोलते हैं अभिषेक जो काफी अच्छा है कि जिंदगी में एक चीज साफ करने वाला तुम्हारा बायां हाथ एक दिन अचानक बॉलिग करेगा। ट्रेलर में वैसे सिर्फ कहानी की हल्की झलक बता चल पाई है कि किस टॉपिक पर है फिल्म, इससे ज्यादा डिटेल्स ट्रेलर से नहीं मिल पाई हैं। ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अभिषेक ने एक फेलियर क्रिकेटर मगर डेडिकेटेड कोच के किरदार को बखूबी निभाया है और सैयामी का किरदार देखकर ही पता चल रहा है कि उनके लिए दिव्यांग क्रिकेटर का किरदार निभाना मुश्किल रहा होगा, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने काफी अच्छा करके दिखाया है। इसके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन का कैमियो भी है।
आर बाल्कि की फिल्म
बता दें कि घूमर को आर बाल्कि ने लिखा है और डायरेक्ट भी किया है। आर बाल्कि ने इससे पहले चीनी कम, पा, शमिताभ, कि और का,पैडमैन जैसी फिल्में बनाई हैं। फिल्म में अभिषेक, सैयामी के अलावा शबाना आजमी और अंगद बेदी भी अहम किरदार में हैं।
आईएफएफएम में प्रीमियर
फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बता दें कि घूमर 18 अगस्त को रिलीज होगी। हालांकि इससे पहले 12 अगस्त को फिल्म का इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में प्रीमियर होगा। इस बारे में बताते हुए अभिषेक और आर बाल्कि ने स्टेटमेंट जारी किया था, ये गर्व की बात है हमारे लिए कि घूमर इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में ओपनिंग फिल्म होगी।