Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai Bachchan instagram post for daughter Aaradhya Bachchan Birthday

Aaradhya Birthday: आराध्या के बर्थडे पर ऐश्वर्या-अभिषेक ने लुटाया प्यार, इमोजीस से भर दिया एक्ट्रेस ने कैप्शन

Abhishek Bachchan & Aishwarya Rai birthday wish for Aaradhya: आज आराध्या बच्चन का 12वां जन्मदिन है और इस खास मौके पर ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने लाडली बिटिया पर प्यार लुटाया है।

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 17 Nov 2023 06:34 AM
share Share
Follow Us on

Aishwarya Rai & Abhishek Bachchan birthday wish for Aaradhya: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिनेता अभिषेक बच्चन की लाडली बिटिया आराध्या बच्चन आज अपना 12वां जन्मदिन मना रही हैं। जन्मदिन पर अभिषेक-ऐश्वर्या ने बेटी के लिए एक-एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया है, जिस में दोनों बेशुमार प्यार लुटाते दिख रहे हैं। साथ ही ऐश्वर्या-अभिषेक ने आराध्या की थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिस में वो बेहद क्यूट दिख रही हैं।

क्या है ऐश्वर्या का इंस्टा पोस्ट
ऐश्वर्या ने आराध्या संग एक थ्रोबैक सेल्फी शेयर की है, जिस में दोनों ही मुस्कुराती दिख रही हैं। इस क्यूट फोटो के साथ ही ऐश्वर्या ने एक लंबा कैप्शन लिखा है, जिस में ढेर सारे इमोजीस का भी इस्तेमाल किया गया है। ऐश्वर्या ने कैप्शन में आराध्या पर बेशुमार प्यार लुटाया है और उन्हें अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी बताया है। 
 

अभिषेक का पोस्ट
वहीं दूसरी ओर अभिषेक बच्चन ने भी आराध्या के लिए इंस्टाग्राम बर्थड पोस्ट किया। अभिषेक ने जो पोस्ट किया है, उसकी फोटो में आराध्या उनकी गोद में बैठी दिख रही है। तस्वीर में नन्ही आराध्या मासूमियत से पिता की ओर देख रही है, वहीं अभिषेक भी उन्हें बहुत संभालकर और प्यार से गोद में लिए हैं। ये फोटो किसी इवेंट की नजर आ रही हैं, जहां पीछे कई और लोग बैठे दिख रहे हैं, जिन्हें अभिषेक ने ब्लर किया है। फोटो के साथ अभिषेक ने कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी बर्थडे मेरी लिटिल प्रिंसेस। मैं तुम्हें सबसे ज्यादा प्यार करता हूं।'
 

2011 में हुआ था आराध्या का जन्म
गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी 20 अप्रैल 2007 में हुई थी। इसके बाद 2011 में कपल के घर किलकारी गूंजी और बेटी आराध्या का जन्म हुआ। आराध्या की गिनती पॉपुलर स्टार किड्स में होती है और फैन्स उन पर काफी प्यार लुटाते हैं। आराध्या की हिंदी भी फैन्स का दिल जीत लेती है। वहीं कुछ मौकों पर उन्हें व ऐश्वर्या को ट्रोल भी किया जा चुका है।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें