Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Abhishek Aishwarya daughter Aaradhya Bachchan moved Delhi High Court against a YouTube tabloid for reporting fake news about her health - Entertainment News India

दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचीं ऐश्वर्या-अभिषेक की बेटी आराध्या बच्चन, फेक न्यूज के खिलाफ दायर की याचिका

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पोती आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है और फेक न्यूज के खिलाफ याचिका दायर की है। इस रिपोर्ट में जानें क्या है पूरा मामला

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईThu, 20 April 2023 07:19 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड के 'शहंशाह' एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पोती आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) अक्सर उनके फोटोज और वीडियोज को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन इस बार अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) व ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की बेटी आराध्या, दिल्ली कोर्ट पहुंच गई हैं और उन्होंने उनके खिलाफ दिखाई जाने वाले फेक न्यूज के खिलाफ याचिका दायर की है। क्या है पूरा मामला और क्यों आराध्या ने याचिका दायर की है, इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं...

क्या है पूरा मामला
दअरसल अभिषेक बच्चन व ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहती हैं। आराध्या के बारे में फैन्स भी अधिक से अधिक जानना चाहते हैं और ऐसे में कई बार फेक न्यूज भी सामने आती हैं। इस बीच आराध्या ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक यूट्यूब चैनल के खिलाफ याचिका दायर की है। 11 वर्षीय आराध्या बच्चन की तरफ से कहा गया है कि उनके स्वास्थ्य को लेकर कुछ फर्जी जानकारी इस यूट्यूब चैनल पर लगातार दिखाई जाती है।

आज होगी सुनवाई
बीते दिन आराध्या की ओर से ये याचिका दायर की गई थी, जिस पर आज (20 अप्रैल) को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। बता दें कि आराध्या के फोटोज-वीडियोज अक्सर वायरल होते हैं। कभी आराध्या इवेंट्स में नजर आती हैं तो कभी उनके स्कूल के फोटोज वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आते हैं। आराध्या पर एक ओर जहां फैन्स प्यार लुटाते हैं तो दूसरी ओर ऐश्वर्या के हाथ पकड़े रहने पर एक्ट्रेस को ट्रोल भी किया जाता है।

2011 में हुआ था आराध्या का जन्म
गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी 2007 में हुई थी। वहीं 16 नवंबर 2011 को उनकी बेटी आराध्या का जन्म हुआ था। याद दिला दें कि एक इवेंट के दौरान आराध्या की ट्रोलिंग को लेकर अभिषेक ने कहा था, 'ये पूरी तरह से मेरे लिए नागवार है और मैं इसे किसी भी तरह से एक्सेप्ट नहीं करूंगा। मैं पब्लिक फिगर हूं, ये पूरी तरह से ठीक है, लेकिन मेरी बेटी नहीं। अगर किसी को कुछ कहना है तो मेरे मुंह पर आकर कहो।' 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें