Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Aashiqui 3 news Producer Mukesh Bhatt update on Kartik Aaryan Film

Aashiqui 3: इस खबर से टूट सकता है कार्तिक आर्यन के फैन्स का दिल, 'आशिकी 3' पर आया अपडेट

Aashiqui 3 Update: कार्तिक आर्यन की फिल्म आशिकी 3 के लिए फैन्स एक्साइटिड हैं। हालांकि अब को- प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट ने कुछ ऐसा अपडेट दिया है, जिससे कार्तिक के फैन्स का दिल टूट सकता है।

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSat, 4 Nov 2023 07:29 PM
share Share
Follow Us on

Aashiqui 3 Update: कार्तिक आर्यन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स लिस्ट में आशिकी 3 का भी नाम शामिल है। फिल्म के ऐलान के बाद से ही फैन्स में इसको लेकर काफी एक्साइटमेंट है। लीडिंग एक्ट्रेस सहित फिल्म को लेकर अभी तक कई तरह की अफवाहें सामने आई हैं, जिन्होंने फैन्स को शुरु में एक्साइटिड किया लेकिन फेक होने पर उदास भी किया। ऐसे में फिल्म से जुड़ा अपडेट मुकेश भट्ट ने दिया है, जिससे सुनकर कार्तिक आर्यन के फैन्स का दिल टूट जाएगा। वहीं मुकेश ने ये भी बताया है कि कुछ वक्त पहले अरिजीत सिंह का गाना रिलीज हुआ था, जो आशिकी 3 का बताया जा रहा था... वो भी फेक है।

अभी स्क्रिप्ट भी नहीं हुई है शुरू
मिड से बातचीत के दौरान प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट ने कहा, 'अनुराग (बसु) अभी दूसरी फिल्म के साथ बिजी हैं। जब वो उससे फ्री होंगे तो ही आशिकी 3 की स्क्रिप्ट पर काम शुरू होगा, फिर हम देखेंगे कि क्या पसंद आ रहा है। जब पसंद आएगा फिर आगे बढ़ेंगे। वहीं कार्तिक को भी स्क्रिप्ट पसंद आनी चाहिए। फिर हम म्यूजिक की शुरुआत करेंगे। हम आशिकी 3 को एक दम सही तरीके से बनाना चाहते हैं।'

फेक था अरिजीत का गाना
इंटरव्यू में मुकेश भट्ट ने आगे कहा, 'हमें फिल्म का ऐलान इतना पहले नहीं करना चाहिए था। हर दूसरे दिन फिल्म को लेकर या फिर उसकी कास्टिंग को लेकर कोई न कोई खबर सामने आती है। मैं इन अफवाहों से थक गया हूं, जिनका कोई सिर-पैर नहीं है।' मुकेश भट्ट ने बातचीत में ये भी साफ कर दिया कि कुछ वक्त पहले अरिजीत का एक गाना लीक हुआ था, जिसे आशिकी 3 का कहा जा रहा था... वो भी फेक न्यूज है। मुकेश ने कहा कि फिल्म का म्यूजिक ओरिजनल होगा और पुरानी फिल्म के गानों का रीमेक नही होगा। अब हो सकता है कि ये न्यूज सुनकर कार्तिक के फैन्स का दिल टूट जाए क्योंकि फिल्म के लिए लंबा इतंजार करना पड़ सकता है।

आशिकी फिल्म सीरीज
गौरतलब है कि आशिकी फिल्म फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 1990 में हुई थी। आशिकी का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था जिस में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल लीड रोल में नजर आए थे। इसके बाद फिल्म का सीक्वल आशिकी 2, साल 2013 में रिलीज हुआ। इस फिल्म से श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर को फेम मिला और दोनों ने सभी का दिल जीता। दोनों फिल्मों के साथ ही साथ इसका म्यूजिक भी हिट हुआ था। ऐसे में अब दर्शकों को आशिकी 3 का इंतजार है, जिस में कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आएंगे।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें