Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Aaradhya Bachchan throwback video viral wearing makeup in school users reactions

स्कूल ड्रेस में मेकअप लगाए दिखीं आराध्या बच्चन, थ्रोबैक वीडियो पर यूजर्स का ऐसा है रिएक्शन

अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह स्कूल ड्रेस में हैं। साथ ही उन्होंने मेकअप लगाया हुआ है। वायरल वीडियो पर यूजर्स के मिले-जुले रिएक्शन आए हैं।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSun, 13 Aug 2023 03:10 PM
share Share
Follow Us on

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन की पॉपुलैरिटी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। आराध्या का जन्म 2011 को हुआ था और अभी वह धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रही हैं। ऐश्वर्या के साथ आराध्या को मुंबई एयरपोर्ट पर अक्सर स्पॉट किया जाता है। दोनों के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अब आराध्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह स्कूल ड्रेस में हैं। उनके साथ स्कूल के अन्य बच्चे भी नजर आ रहे हैं। आराध्या के इस वीडियो में उनके मेकअप ने सभी का ध्यान खींचा।

वायरल वीडियो पर ऐसा था रिएक्शन
आराध्या अपने दोस्तों के साथ स्कूल कार्यक्रम के लिए तैयार हुई हैं। वह मेकअप में हैं और हाथ में म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट पकड़े हुए हैं। उनके इस वायरल वीडियो पर नेटिजन्स ने अलग-अलग तरह से प्रतिक्रियाएं दी हैं। किसी ने उनकी मासूमियत की तारीफ की है तो किसी ने उनके मेकअप लगाने को लेकर ट्रोल किया। एक यूजर ने कहा, 'बहुत प्यारी लग रही हैं'। एक अन्य ने लिखा, 'बहुत क्यूट।' एक यूजर कहते हैं, 'उसकी खूबसूरती बढ़ रही है।' 

 

ऐश्वर्या को दिया श्रेय
आराध्या के शोबिज की दुनिया में आने को लेकर अभिषेक बच्चन ने ई-टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि 'सौभाग्य से, उसकी मां ने उसे आसानी से इस इंडस्ट्री में पेश किया। मेरा मानना ​​​​है कि यह महत्वपूर्ण था।' उन्होंने कहा, 'हमने इसे बड़ी बात बनाने से परहेज किया। यह बिल्कुल सामान्य था। वह किसी भी सामान्य बच्चे की तरह ही है। इसका पूरा श्रेय मेरी पत्नी को जाता है। वह मुझे सपोर्ट देती है और आराध्या की देखभाल करती है।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें