Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Aaradhya Bachchan gets brutally trolled for her haircut as she attended Anant Ambani and Radhika With Aishwarya Rai bachchan

Troll: आराध्या पर ट्रोल्स की आई मिली-जुली प्रतिक्रिया, नेटिजन्स ने ऐश्वर्या को दे डाली नसीहत

बड़ी धूमधाम के साथ गुरुवार को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई संपन्न हो गई। समारोह में बच्चन परिवार की ओर से ऐश्वर्या और अराध्या ने नुमाइंदगी की थी। इसी दौरान अराध्या ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं।

Vartika Tolani लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 Jan 2023 03:11 PM
share Share
Follow Us on

ग्लैमर्स वर्ल्ड की हर खबर पर ध्यान रखने वाले स्टारकिड्स पर भी अपनी पैनी नजर बनाए रखते हैं। यही कारण है कि स्टारकिड्स लॉन्च होने से पहले ही पॉपुलर हो जाते हैं। हालांकि, कई बार स्टारकिड्स ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाते हैं। इसका हालिया एग्जाम्पल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की लाडली आराध्या बच्चन हैं। दरअसल, बीती रात आराध्या अपनी मॉम ऐश्वर्या के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई समारोह में शामिल हुई थीं। इस दौरान उनके कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इन फोटोज और वीडियोज को देखने के बाद कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ उनके हेयरस्टाइल का मजाक उड़ा रहे हैं।

जानिए हेयरस्टार पर कमेंट कर क्या-क्या बोले लोग
सोशल मीडिया पर आराध्या बच्चन और ऐश्वर्या राय की एंट्री का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों पपराजी को पोज देते नजर आ रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी ऐश्वर्या अपनी बेटी का हाथ थामे नजर आईं। बस इसी वजह से लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा, 'ऐश्वर्या हर समय अपनी बेटी का हाथ पकड़कर क्यों रखती हैं?'। वहीं अन्य शख्स ने कमेंट किया, 'कभी तो अपनी बेटी को अकेले घूमने दिया करो'। इतना ही नहीं लोगों ने आराध्या की हेयरस्टाइल पर भी कमेंट किया। एक शख्स ने लिखा, 'आराध्या को बचपन से ही एक सी हेयरस्टाइल में देखकर बोर हो गए हैं।' तो वहीं दूसरे ने लिखा, 'यार इसकी हेयरस्टाइल चेंज कराओ प्लीज।' हालांकि, यूजर्स ने आराध्या बच्चन की सादगी और संस्कारों की तारीफ भी की।

सूट में सादगी से परिपूर्ण लगीं आराध्या
सामने आए वीडियो में आराध्या काफी सिंपल और मासूम लग रही हैं। वीडियो को देखने वाला हर शख्स यही कह रहा है कि 'अरे अराध्या इतनी बड़ी हो गई'। बता दें, लोगों ने आराध्या को अमूनन फ्रॉक या फिर कैजुअल लुक में ही देखा है। ऐसे में उन्हें सूट में देखकर लोग उनकी तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं। याद दिला दें, अनंत और राधिका की सगाई में सलमान खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान और कैटरीना कैफ समेत कई फिल्मी सितारे शरीक हुए थे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें