Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़aamir khan to be celebrate his 55th birthday on the sets of lal singh chaddha in amritsar and he spotted at private airport with kareena kapoor khan

प्राइवेट एयरपोर्ट पर करीना कपूर को गले लगाते हुए दिखे आमिर खान, अमृतसर में मनाएंगे अपना 55वां जन्मदिन?

बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान अपनी आगामी रिलीज होने वाली फिल्म फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म की शूटिंग पिछले कुछ दिनों से चंडीगढ़...

Radha Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 13 March 2020 06:29 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान अपनी आगामी रिलीज होने वाली फिल्म फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म की शूटिंग पिछले कुछ दिनों से चंडीगढ़ में चल रही थी, लेकिन आपको बता दें कि अब आमिर खान ने इसकी शूटिंग के लिए अमृतसर  का रुख कर किया है। इसी बीच खबरें सामने आ रही हैं। आमिर खान अपने फिल्म सेट पर ही अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। आपको बता दें कि कल यानि 14 मार्च को आमिर खान का जन्म दिन है। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी दिखाई देने वाली हैं। 

 

A post shared by bollywood Celebrity (@salmaankhanlove) on

इससे पहले बीते दिन आमिर खान और करीना कपूर को मुंबई में प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां से उनकी कई सारी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एयरपोर्ट के बाहर मिलते ही करीना-आमिर ने एक दूसरे को गले लगाया और एक दूसरे को विदाई दी। इस दौरान दोनों ही कैजुअल लुक में दिखाई दिए। 

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

 

आपको बता दें कि फिल्म से करीना और आमिर का पहला लुक सामने आ चुका है, जिसे आमिर खान ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। फिल्म 'लाल सिंह चढ्ढा' अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित व अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित की जाएगी है और इसे वायाकॉम-18 स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित किया जाएगा। फिल्म इस साल 2020 की क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होने के लिए तैयार है। खबरों की मानें तो फिल्म को पूरे भारत में 100 अलग-अलग स्थानों पर शूट किया जाएगा। 

नेहा धूपिया के 'पांच ब्वॉयफ्रेंड बनाना लड़की की अपनी मर्जी' वाले बयान पर भड़के यूजर्स, ट्रोल करते हुए दे रहे हैं अजीबो-गरीब सलाह

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा’ आइकॉनिक फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। इसमें फॉरेस्ट गंप का यादगार रोल निभाया था मशहूर एक्टर टॉम हैंक्स ने। 'फॉरेस्ट गंप’ एक क्लासिक फिल्म मानी जाती है। साल 1994 में आई थी. ये फॉरेस्ट गंप नाम के एक लड़के की कहानी है, जो बचपन में ठीक से चल नहीं पाता और ऐसी मानसिक स्थिति के साथ जन्मा था, जिसे समाज में ‘नॉर्मल’ नहीं माना जाता। इसलिए उसकी पढ़ाई भी ढंग से नहीं हो पाती थी। उसे सिर्फ दौड़ना आता है। अपनी इसी खासियत की वजह से वो तमाम खामियों के ऊपर उठता चला है। साथ ही इसमें एक प्यारी-सी लव स्टोरी भी है। जीवन के कई मायने भी समझाती है। फिल्म ने छह ऑस्कर जीते थे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें