Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Aamir Khan Daughter Ira Khan Wedding Nupur Shikhare Runs to Venue Pictures - Entertainment News India

दौड़ लगाकर वेडिंग वेन्यू तक पहुंचे दूल्हे नुपूर शिखरे, आमिर खान ने यूं किया दामाद जी का स्वागत

Aamir Khan Daughter Wedding: आमिर खान की बेटी आइरा खान आज बुधवार को शादी के बंधन में बंध गईं। उनके दामाद नुपूर शिखरे जो कि एक फिटनेस ट्रेनर हैं वो दौड़ लगाकर वेडिंग वेन्यू तक पहुंचे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 3 Jan 2024 09:50 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आइरा खान आज बुधवार को अपने बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे से साथ शादी के बंधन में बंध गईं। शादी को खास बनाने के लिए आजकल कपल बहुत सी यूनिक चीजें करते हैं लेकिन इस मामले में नुपूर तो कई कदम आगे निकल गए। पेशे से फिटनेस ट्रेनर नुपूर शिखरे ने अपने सपनों की दुल्हन को लाने के लिए अपनी टीम के साथ दौड़ कर वेडिंग वेन्यू तक जाने का फैसला किया।

दौड़ कर दुल्हन आइरा को लाने पहुंचे
ब्लैक बनियान और व्हाइट शॉर्ट्स में अपने दोस्तों (बारात) के साथ नुपूर दौड़ते हुए अपने घर से लेकर वेडिंग वेन्यू तक पहुंचे। मालूम हो कि नुपूर और आइरा की मुलाकात जिम सेशन्स के दौरान हुई थी। लॉकडाउन में दोनों को फिटनेस सेशन्स के दौरान प्यार हुआ और इस तरह ये कहानी धीरे-धीरे आगे बढ़ती चली गई। नुपूर ने मुंबई के सांता क्रूज से लेकर बांद्रा तक की दौड़ लगाई जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं।

आमिर खान ने यूं किया दामाद का स्वागत
दूल्हे राजा नुपूर शिखरे जब वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे तो उनसे ससुर आमिर खान ने गले लगाकर उनका स्वागत किया। शादी के लिए आमिर खान ने व्हाइट कलर का कुर्ता पायजामा पहना हुआ था और पिंक कलर की पगड़ी लगाई हुई थी। आमिर खान और नुपूर कुछ वक्त तक एक दूसरे के गले लगे रहे और इसके बाद आमिर खान ने बाकी बारातियों का गले मिलकर और हाथ मिलाकर स्वागत किया।

शादी की तस्वीरें और वीडियो हुए वायरल
आमिर खान के दामाद नुपूर शिखरे ने ढोल की बीट पर थिरकते हुए बीच-बीच में अपनी स्मार्टवॉच पर नजर रखे हुए थे। ढोल वालों ने उन्हें ढोल पर बिठाकर भी बारातियों को नचाया। शादी की वो तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं जिनमें नुपूर शिखरे निकाहनामे पर दस्तखत करते दिखाई पड़ रहे हैं और उनके पीछे आमिर खान और रीना दत्ता खड़े नजर आ रहे हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें