Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Aamir Khan Daughter Ira Khan Enjoying Honeymoon With Husband Nupur Shikhare In Bali Romantic Photos Goes Viral

Ira-Nupur Honeymoon: शादी के बाद हनीमून की निकलीं आइरा खान, खास पलों को प्लेन के अंदर इस तरह किया सेलिब्रेट  

आइरा खान और नूपुर शिखरे शादी की तमाम फंक्शन को पूरा करने के बाद अब फाइनली अपने हनीमून पर निकल चुके हैं। आइरा और नूपुर हनीमून के लिए बाली पहुंचे हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 20 Jan 2024 11:53 AM
share Share
Follow Us on

Ira-Nupur Honeymoon: आमिर खान की बेटी आइरा खान फाइनली अपने नूपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। दोनों ने पहले मुंबई में कोर्ट मैरिज की, उसके बाद उदयपुर में क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की। इस शादी में दोनों परिवार के अलावा कुछ क्लोज फ्रेंड्स मौजूद थे। इसके बाद आमिर खान ने मुंबई में 13 जनवरी को बेटी की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की थी।इस शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। वहीं, अब कपल अपने हनीमून के लिए रवाना हो चुका है। कपल ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

हनीमून पर निकले आइरा और नूपुर
आइरा खान और नूपुर शिखरे शादी की तमाम फंक्शन को पूरा करने के बाद अब फाइनली अपने हनीमून पर निकल चुके हैं। आइरा और नूपुर हनीमून के लिए बाली पहुंचे हैं। ऐसे में आइरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ ही आइरा ने अपने हनीमून की जानकारी दी है। फोटोज के साथ उन्होंने लिखा, 'अब हम एक साथ इमिग्रेशन लाइन से होकर गुजरे।' 

इस लुक में नजर आ रहे हैं कपल
पहली तस्वीर में आइरा खान और नूपुर शिखरे के लुक की बात करें तो आइरा ने ग्रे कलर की जैकेट के साथ ग्रे टी शर्ट को टीमअप किया है। वहीं, नूपुर ने ब्लैक लेदर की जैकेट के साथ ब्लैक कैप पहनी है। दोनों इस तस्वीर में काफी क्यूट, लेकिन थके से नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में आइरा का फेस तो नजर नहीं आ रही है, लेकिन नूपुर अपने जूस के ग्लास को दिखाते हुए पोज दे रहे हैं। बता दें कि आइरा की शादी में आमिर खान ने एक तरफ जहां जमकर डांस किया। वहीं, बेटी की जुदाई में काफी इमोशनल भी हुए।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें