Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Aamir Khan Daughter Ira Khan and Nupur Shikhare Wedding Date and Marriage Venue - Entertainment News India

Ira khan wedding: आ गई डेट! जानिए कब और कहां होगी आमिर खान की बेटी आइरा की ग्रैंड वेडिंग

Ira khan wedding: आमिर खान की बेटी आइरा ने सगाई भले ही विदेश में की थी, लेकिन अब शादी वह अपने ही मुल्क में बहुत पारंपरिक अंदाज में करेंगी। शादी से जुड़ी डिटेल्स धीरे-धीरे सामने आने लगी हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 30 Dec 2023 06:15 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आइरा खान अपने बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। पिछले साल इटली में हुई ग्रैंड सगाई सेरेमनी के बाद अब सुपरस्टार की बेटी की शादी को लेकर हर कोई एक्साइटेड है। पापा आमिर खान की तरह सिने जगत में ना आकर आइरा ने अपनी ही चॉइज ली है लेकिन फिर भी वह लगातार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रही हैं। आइरा और नुपूर पिछले काफी वक्त से रिलेशनशिप में हैं और अब फाइनली वो इस रिश्ते को अगले पायदान पर ले जा रहे हैं।

कब और कहां होगी आइरा की शादी?
एक रिपोर्ट के मुताबिक आइरा और नुपूर जनवरी 2024 के पहले हफ्ते में शादी कर सकते हैं। सगाई जहां विदेश में हुई थी वहीं शादी देश में ही मुकम्मल होगी। TOI ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि दोनों ने उदयपुर की एक आइकॉनिक आउटडोर लोकेशन को शादी के लिए फाइनल किया है। न्यू ईयर के दो दिन बाद यानि 3 जनवरी को दोनों पहले कोर्ट मैरिज करेंगे जिसके बाद ग्रैंड सेरेमनी आयोजित की जाएगी।

दिल्ली नहीं इस शहर में होगा रिसेप्शन!
सेलेब्रिटीज आमतौर पर शादियों को बहुत प्राइवेट और रिजर्व रखते हैं इसलिए हर किसी को इनवाइट नहीं किया जाता। हालांकि रिसेप्शन में इंडस्ट्री के ज्यादातर लोगों को इनवाइट किया जाता है। जहां तक आइरा और नुपूर के रिसेप्शन की बात है तो इसे दिल्ली में आयोजित नहीं किया जा रहा है। खबर है कि कपल 13 जनवरी को मायानगरी मुंबई में शानदार रिसेप्शन पार्टी आयोजित करेगा।

कैसे शुरू हुई आइरा-नुपूर की लव स्टोरी?
कई सारी प्रेम कहानियों की तरह आइरा और नुपूर की लव स्टोरी भी लॉकडाउन में शुरू हुई थी। तब आइरा अपने पिता के घर पर रह रही थीं और इसी दौरान नुपूर, जो कि एक फिटनेस ट्रेनर हैं, उनकी मुलाकात फिटनेस सेशन्स के दौरान आइरा से हुई। काफी कम वक्त में दोनों का बॉन्ड बेहतर होता चला गया। इस तरह पहले यह कहानी दोस्ती और फिर दोस्ती से प्यार में बदल गई।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें