Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Aamir Khan Daughter Ira Khan And Nupur Shikhare Pre Wedding Functions Started With Kelvan Ceremony Photos Viral On Social Media

'केलवन' सेरेमनी के साथ शुरू हुई आमिर की बेटी आइरा-नूपुर की प्री वेडिंग फंक्शन, महाराष्ट्रियन लुक में नजर आए कपल

आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आइरा अगले साल शादी के बंधन में बंधने वाली है। बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आइरा खान मंगेतर नूपुर शिखरे के साथ 3 जनवरी, 2024 को कोर्ट मैरिज करने वाली हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 4 Nov 2023 10:19 AM
share Share
Follow Us on

Aamir Khan Daughter Ira Pre Wedding Functions : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के घर इन दिनों खुशियों का माहौल हैं। जल्द ही आमिर के घर में शहनाई बजने वाली है। आमिर की बेटी अपने ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग शादी करने वाली हैं। दोनों अगले साल शादी के बंधन में बंधेगें। शादी से पहले कपल की प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुके हैं। बीते दिन नूपुर और आइरा खान के वेडिंग फंक्शन की शुरुआत केलवन सेरेमनी से हुई। इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

आइरा और नूपुर की प्री वेडिंग फंक्शन की शुरू
आइरा खान ने लंबे समय तक नूपुर शिखरे को डेट करने के बाद फाइनली उनसे शादी का फैसला कर लिया है। दोनों ने इस साल की शुरुआत में सगाई की थी। दोनों की सगाई काफी चर्चा में रही थी। ऐसे में अब शादी से पहले उनकी प्री फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है। प्री फंक्शन की तस्वीरें आइरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि होने वाली दुल्हन आइरा और दूल्हे राजा नूपुर दोनों ही  महाराष्ट्रियन गेटअप में नजर आ रहे हैं। उनका ये फंक्शन भी  महाराष्ट्रियन रीति रिवाज से पूरा किया गया है। इस फंक्शन में नूपुर की फैमिली के साथ आइरा की मां रीना दत्ता भी मौजूद थीं। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। 

 

अगले साल शादी के बंधन में बंधेंगे कपल
बता दें कि आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आइरा अगले साल शादी के बंधन में बंधने वाली है। बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आइरा खान मंगेतर नूपुर शिखरे के साथ 3 जनवरी, 2024 को कोर्ट मैरिज करने वाली हैं। इसके बाद दोनों की ग्रांड शादी के सभी फंक्शन राजस्थान के उदयपुर में होंगे। नूपुर और आइरा की शादी के फंक्शन उदयपुर में करीब तीन दिनों तक चलेंगे। इस शादी में वर-वधू के परिवार वालों के अलावा कुछ खास दोस्त शामिल होंगे। वहीं, रिपोर्ट की मानें तो इस शादी में बॉलीवुड सितारे शामिल नहीं होंगे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें