Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Aamir Khan Daughter Ira Khan and Nupur Shikhare Funny Reception Video Viral Ladies Sing Leg Pulling Songs For Groom

Ira-Nupur Reception: शादी के बाद नुपूर को बनना पड़ेगा आमिर खान की बेटी आइरा का गुलाम! रिसेप्शन से वायरल हुआ वीडियो 

आमिर खान की बेटी आइरा खान अपने बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं और शनिवार को उनकी रिसेप्शन पार्टी थी, जिसमें फिल्म जगत के कई दिग्गज सेलेब्रिटी शरीक हुए।

Priti Kushwaha लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 14 Jan 2024 06:31 AM
share Share
Follow Us on

Ira Khan-Nupur Shikhare Reception: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आइरा खान इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। मुंबई में कोर्ट मैरिज और उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग के बाद शनिवार को आइरा  खान और नुपूर शिखरे का वेडिंग रिसेप्शन पार्टी मुंबई में रखी गई। इस ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड से लेकर खेल जगत और राजनीति जगत तक के कई नामी चेहरे शामिल हुए। आइरा और नुपूर की इस वेडिंग रिसेप्शन की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। लेकिन एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी। इस वीडियो में महिलाएं जमकर दूल्हे राजा की खिंचाई करती नजर आ रही हैं।  

शादी होते ही आइरा के गुलाम बनेंगे नुपूर
आइरा खान और नुपूर शिखरे की वेडिंग रिसेप्शन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें घर की महिलाएं फुल मस्ती के मूड में दिख रही हैं। सभी महिलाएं स्टेज पर एक साथ गाने गाती नजर आई हैं, लेकिन ये गाना खासतौर पर दूल्हे राजा के लिए बनाया गया है। वीडियो में आप सुन सकते हैं कि महिलाएं गाती हैं कि 'नुपूर को धोबी बनाएंगे आइरा के कपड़े धुलवाएंगे, दम मारो दम खुशी हो या गम बोले सुबह शाम नुपूर आइरा का गुलाम...'। ये गाना सुनकर वहां मौजूद सभी लोग जमकर हंसते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, खुद दुल्हन अपने दूल्हे के साथ इस गाने को एंजॉय करती नजर आ रही हैं। 

इस लुक में नजर आए दूल्हा-दुल्हन
वेडिंग रिसेप्शन में दूल्हा -दुल्हन के लुक की बात करें तो आइरा ने डार्क मरून कलर का लहंगा पहना था। इसके साथ उन्होंने अपने मेकअप को काफी सिंपल रखा है। वहीं, नुपूर ब्लैक शेरवानी में काफी जच रहे हैं। आमिर खान के घर के इस फंक्शन में अनिल कपूर, श्वेता बच्चन, जया बच्चन, सोनाली बेंद्रे, पूनम ढिल्लों, सलमान खान, सचिन तेंदुलकर, अनिल अंबानी, सीएम एकनाथ शिंदे, कटरीना कैफ, रणबीर कपूर और फरहान अख्तर सहित तमाम मशहूर चेहरे इस फंक्शन में नजर आए। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें