Aamir Khan changed his look after Laal Singh Chadha said taking a year long break बदले लुक में दिखे आमिर खान, बताया ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद एक्टिंग से क्यों ले रहे ब्रेक , Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Aamir Khan changed his look after Laal Singh Chadha said taking a year long break

बदले लुक में दिखे आमिर खान, बताया ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद एक्टिंग से क्यों ले रहे ब्रेक

आमिर खान दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उनका लुक बिल्कुल बदला हुआ था। कार्यक्रम में आमिर ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि वह एक्टिंग से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईMon, 14 Nov 2022 07:52 PM
share Share
Follow Us on
बदले लुक में दिखे आमिर खान, बताया ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद एक्टिंग से क्यों ले रहे ब्रेक

आमिर खान अपनी पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा‘ को लेकर लगातार सुर्खियों में रहे। फिल्म को बायकॉट का सामना करना पड़ा। बॉक्स ऑफिस पर यह फ्लॉप साबित हुई। आमिर सार्वजनिक रूप से कम ही नजर आते हैं। इस बार वह दिल्ली में एक कार्यक्रम में पहुंचे जहां वह बिल्कुल अलग ही लुक में दिखे। आमिर ने ग्रे लुक अपनाया हुआ था। इवेंट में पहुंचे आमिर ने अपने प्रोडक्शन की आने वाली फिल्म के बारे में भी बताया। इसके अलावा उन्होंने यह कहकर चौंका दिया कि वह एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं।

परिवार के साथ बिताना चाहते हैं वक्त

आमिर के बचपन के दोस्त ने दिल्ली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसके चैट सेशन में आमिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फिल्मी करियर पर बात की। आमिर कहते हैं, ‘जब मैं एक एक्टर के तौर पर फिल्म कर रहा होता हूं तो मैं उसमें पूरी तरह खो जाता हूं। उस वक्त मुझे अपनी जिंदगी में और कुछ पता नहीं होता। लाल सिंह चड्ढा के बाद मुझे एक फिल्म करनी थी चैम्पियंस। कमाल की स्क्रिप्ट है, खूबसूरत कहानी है और दिल को छू लेने वाली प्यारी फिल्म है। लेकिन मुझे लगता है कि मैं एक ब्रेक लेना चाहता हूं, अपने परिवार, अपनी मां, अपने बच्चों के साथ रहना चाहता हूं।‘ 

डेढ़ साल तक नहीं करना चाहते एक्टिंग

बॉलीवुड में 35 साल से काम कर रहे आमिर ने आगे कहा, ‘मैं 35 साल से काम कर रहा हूं और मेरा पूरा ध्यान अपने काम पर है। मुझे लगता है कि यह मेरे करीबी लोगों के लिए ठीक नहीं है। यह वह समय है जब मुझे उनके साथ रहने के लिए कुछ समय निकालना होगा और जिससे जिंदगी का एक अलग अनुभव होगा। मैं अगले साल का इंतजार कर रहा हूं। डेढ़ साल तक मैं एक एक्टर के रूप में काम नहीं कर रहा हूं।‘ 

प्रोड्यूसर के तौर पर जारी रहेगा काम

वह प्रोड्यूसर के तौर पर सक्रिय  रहेंगे। उनके प्रोडक्शन की अगली फिल्म ‘चैम्पियंस‘ आने वाली है। आमिर ने आगे कहा, ‘मैं उस भूमिका को करने के लिए अब दूसरे एक्टर्स को अप्रोच करूंगा। मैं वह नहीं करने वाला हूं। उम्मीद है सब अच्छा होगा। मैं अपनी जिंदगी के उस पड़ाव पर हूं जहां पर मैं रिलेशनशिप को एंजॉय करना चाहता हूं। यही सबसे अच्छा तरीका है।‘ 
 

कैमियो रोल में दिखेंगे आमिर

‘चैम्पियंस‘ को आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ सोनी पिक्चर्स  इंटरनेशनल प्रोडक्शंस इंडिया और 200  नॉट आउट प्रोडक्शंस मिलकर प्रोड्यूस कर रहे है। आमिर जल्द ही फिल्म ‘सलाम वेंकी‘ में कैमियो रोल में दिखेंगे। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।