Aamir Khan and Kareena Kapoor Khan Movie Laal Singh Chaddha Kiran Rao Warned Husband - Entertainment News India जब आमिर खान बना रहे थे 'लाल सिंह चड्ढा', तब किरण राव ने दी थी उन्हें यह चेतावनी!, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Aamir Khan and Kareena Kapoor Khan Movie Laal Singh Chaddha Kiran Rao Warned Husband - Entertainment News India

जब आमिर खान बना रहे थे 'लाल सिंह चड्ढा', तब किरण राव ने दी थी उन्हें यह चेतावनी!

Aamir Khan and Kareena Kapoor Khan: क्या आप जानते हैं कि पंजाबी एक्सेंट पकड़ने के लिए आमिर खान (Aamir Khan) ने 8 महीने तक ट्रेनिंग ली थी लेकिन उन्हें इसी चीज के लिए जमकर ट्रोल किया गया।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 Oct 2022 01:54 PM
share Share
Follow Us on
जब आमिर खान बना रहे थे 'लाल सिंह चड्ढा', तब किरण राव ने दी थी उन्हें यह चेतावनी!

आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरी तरह पिटी थी। आलम ये रहा कि फिल्म के लिए अपनी लागत तक निकालना मुश्किल हो गया। आमिर खान का हॉलीवुड की इस क्लासिक मूवी को रीमेक करने का आइडिया बॉलीवुड में नहीं चला। आमिर खान का कई सालों के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करना पूरी तरह फ्लॉप रहा।

8 महीने तक आमिर ने सीखी पंजाबी
फिल्म की कहानी से लेकर इसके डायलॉग्स और पंजाबी एक्सेंट तक को ट्रोल किया गया। क्या आप जानते हैं कि पंजाबी एक्सेंट पकड़ने के लिए आमिर खान ने 8 महीने तक ट्रेनिंग ली थी लेकिन उन्हें इसी चीज के लिए जमकर ट्रोल किया गया। कम लोग जानते हैं कि आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने लाल सिंह चड्ढा को लेकर उन्हें वार्निंग दी थी।

सामने आया फिल्म का BTS वीडियो
किरण राव जो कि 'लाल सिंह चड्ढा' की प्रोड्यूसर हैं, उन्होंने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि जो हाई वेस्टेड पैंट फिल्म में आमिर ने पहनी है उसे परफेक्शन के साथ बनाने में वक्त लगा था। बिहाइंड द सीन्स वीडियो में आमिर खान ने बताया है कि बावजूद इसके कि लाल सिंह को एक सिख दिखाया गया है, उसे फिल्म में सटीक पंजाबी बोलते हुए नहीं दिखाया गया है क्योंकि यह एक पंजाबी फिल्म नहीं थी।

किरण राव ने दी थी यह वार्निंग
आमिर खान ने वीडियो में बताया है कि अगर उनका किरदार पंजाबी बोलता तो लोग इस फिल्म को समझ ही नहीं पाते। उन्होंने बताया कि उन्होंने हिंदी और पंजाबी के बीच एक संतुलन बिठाने की कोशिश की ताकि लोग इसे समझ सकें। वीडियो में आमिर खान को पंजाबी के डायलॉग्स बोलने की प्रैक्टिस करते देखा जा सकता है। इसी बीच किरण राव उन्हें समझाती हैं कि यह एक हिंदी फिल्म है। वह बोलती हैं कि तुम लोगों को पंजाबी घटाने की जरूरत है।

बजट भी नहीं निकाल पाई फिल्म
किरण राव ने टीम को वॉर्न करते हुए कहा- यह कोई पंजाबी फिल्म नहीं है बॉस। बता दें कि फिल्म का बजट तकरीबन 180 करोड़ रुपये था लेकिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म सिर्फ 130 करोड़ रुपये का ही बिजनेस कर पाई। फिल्म को OTT पर रिलीज का भी नुकसान झेलना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।