Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़9 years ofJism 2: Randeep Hooda shares a very bold picture with Sunny Leone lets see - Entertainment News India

'जिस्म 2' के 9 साल: रणदीप हुड्डा ने सनी लियोन के साथ शेयर किया बेहद बोल्ड तस्वीर

बॉलीवुड फिल्म 'जिस्म 2' को आज 9 साल हो पूरे हो गए हैं। आज के ही दिन 3 अगस्त 2012 को रिलीज हुई इस एरोटिक फिल्म ने पर्दे पर अलग ही जादू बिखेरा था। रणदीप हुड्डा, अरुणोदय सिंह और सनी लियोनी...

Radha Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 3 Aug 2021 04:29 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड फिल्म 'जिस्म 2' को आज 9 साल हो पूरे हो गए हैं। आज के ही दिन 3 अगस्त 2012 को रिलीज हुई इस एरोटिक फिल्म ने पर्दे पर अलग ही जादू बिखेरा था। रणदीप हुड्डा, अरुणोदय सिंह और सनी लियोनी के बीच फिल्माए गए इस फिल्म में कई इंटीमेट सीन्स देखने को मिले थे। इसी बीच रणदीप हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस खास दिन को याद करते हुए एक थ्रोबैक तस्वीर साझा किया है। रणदीप द्वारा शेयर की गईं यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। 

शर्टलेस दिखे रणदीप हुड्डा

रणदीप हुड्डा ने इंस्टाग्राम पर जो जिस्म-2 का पोस्टर शेयर किया है उसमें वह बेहद सिजलिंग और इंटीमेट सीन्स शूट करते हुए दिख रहे हैं। फोटो में रणदीप शर्टलेस नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस सनी लियोन पिंक बिकिनी में दिखाई दे रही है। रणदीप इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखते हैं, ' 9 मानसून पहले ..#जिस्म2  ' ।

 

यूजर्स कर रहे हैं अजीबो-गरीब कॉमेंट

रणदीप का यह पोस्ट वायरल हो चुका है। उनके पोस्ट पर जहां कई लोगों ने कॉमेंट कर उनकी तारीफ किया है तो कई लोगों ने उन्हें अजीबों-गरीब नसीहतें देते हुए दिखाई दिये। एक यूजर ने शॉक्ड होते हुए कॉमेंट में लिखता है, 'सर थोड़ी तो मर्यादा रखो प्लीज'। एक दूसरे ने लिखा, 'बहुत इज्जत है आपकी आप उस कैटगिरी में नहीं आते हैं। ' 

बोल्ड सीन्स से भरपूर थी फिल्म

जिस्म 2 का सह निर्माण- निर्देशन पूजा भट्ट ने किया है।  यह फिल्म वर्ष 2003 में रिलीज हुई फिल्म जिस्म का सीक्वल है। फिल्म में सनी लियोन मुख्य भूमिका से नजर आयीं थी। बता दें कि सनी लियोन ने बॉलीवुड में कदम फिल्म जिस्म से ही रखा था। फिल्म रणदीप, अरुणोदय, सनी के अलावा आरिफ जकारिया,इमरान जाहिद मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। फिल्म से ज्यादा इसके गाने लोगों को ज्यादा पसंद आए थे।  

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें