Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़1 may is the date for the registration of kaun banega crorepati season 11 amitabh bachchan

अगर आप भी बनना चाहते हैं KBC का हिस्सा तो फ़ॉलो करें ये STEPS, इस दिन से शुरू हो रहा रजिस्ट्रेशन

टीवी के जाने माने रियलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के रजिस्ट्रेशन की तारीख़ तय हो गयी है। हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इसे होस्ट करेंगे। बता दें कि...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 16 April 2019 09:21 PM
share Share

टीवी के जाने माने रियलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के रजिस्ट्रेशन की तारीख़ तय हो गयी है। हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इसे होस्ट करेंगे। बता दें कि शो के लिए 1 May से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में इसकी जानकारी अपने ब्लॉग के जरिए फैंस को दी। इस बार ये 11वां सीजन है। अगर आप भी अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठना चाहते हैं तो इसके लिए ये 6 स्टेप्स फॉलो करें।

Step 1
KBC के प्रमोशन के दौरान हर दिन दर्शकों से एक सवाल पूछा जाता है। इसका जवाब देने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करें। ये 1 मई से शुरू होगा। सफल होने पर आपके पास मैसेज आएगा और चयन किए जाने पर शो की टीम आपसे संपर्क करेगी। 

Step 2
लगभग 9990 लोगों को कॉल सेंटर एग्जिक्यूटिव फोन करते हैं। कॉल सेंटर अधिकारी पूछते हैं कि आपने शो में हिस्सा लेने के लिए अपना जवाब भेजा था या नहीं? अगर आप कॉल सेंटर अधिकारी के सवालों का जवाब नहीं दे पाते तो आपको एक बार फिर से कॉल किया जाता है लेकिन अगर दूसरी बार सवालों का अनुकूल जवाब नहीं मिलता है तो आपका रजिस्ट्रेशन कैंसिल हो जाता है।

Step 3
ऑडिशन की जगह और तारीख तय होने के बाद कैंडिडेट को अपनी पासपोर्ट साइज की चार कलर फोटो, पैन कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट तथा अन्य जरूरी कागजात अपने साथ लेकर जाने होते हैं। साथ ही तय होता है शो के दौरान ‘फोन ए फ्रेंड’ की लाइफ लाइन पर वो अपने किस दोस्त को फोन करेंगे? कैंडिडेट को अपने दोस्त का नाम बताने के साथ ही उसकी चार पासपोर्ट साइज फोटो देनी होती है।

Step 4
कैंडिडेट को दो राउंड के एंट्रेंस टेस्ट देने होते हैं। इसमें लिखित और वीडियो दोनों ही टेस्ट शामिल हैं। जो कैंडिडेट इस परीक्षा को पास होते हैं वही इस शो में आगे जाते हैं।

Step 5
एंट्रेस टेस्ट पास करने के बाद कैंडिडेट को तीन सदस्यीय मेंबर्स का सामना करना होता है। जिसके बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड के लिए लिस्ट तैयार की जाती है। इस राउंड के लिए भी दो लिस्ट बनाई जाती है ताकि किसी कैंडिडेट के किसी वजह से अनुपस्थित होने पर दूसरे कैंडिडेट को मौका मिल सके।

Step 6
‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ राउंड इस शो के शुरुआत में दिखाया जाता है। जिसके तहत चार विकल्पों के साथ प्रतिभागियों से एक प्रश्न पूछा जाता है तथा प्रश्न का जवाब सबसे पहले और सही देने वाले कैंडिडेट को मौका दिया जाता है खेल में आगे बढ़ने का। ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ में नंबर न आने पर प्रतियोगी घर लौट जाते हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें