Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़South Superstar RRR Actor Ram Charan wife Upasana Kamineni is ready to have another baby said My health my choice

दूसरी बार मां बनने के लिए तैयार हैं राम चरण की पत्नी, 8 महीने पहले दिया था बेटी को जन्म; बोलीं- मेरा शरीर

Ram Charan: साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना दूसरी बार मां बनने के लिए तैयार हैं। इस बात की जानकारी खुद उपासना ने दी है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 Feb 2024 04:00 PM
share Share
Follow Us on

साउथ सुपरस्टार राम चरण और पत्नी उपासना कोनिडेला दूसरी बार पेरेंट बनने के लिए तैयार हैं। ये हम नहीं कह रहे हैं। ये बात खुद उपासना ने कही है। आठ महीने पहले बेटी को जन्म देने के बाद उपासना ने गुरुवार के दिन हैदराबाद के एक कार्यक्रम में ये बात कही। उपासना ने इस दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य और शादी के 11 साल बाद पहले बच्चे की प्लानिंग करने पर बात की। पढ़िए क्या बाेलीं उपासना।

महिलाओं के स्वास्थ्य पर क्या बोलीं उपासना?

आईड्रीम मीडिया से बात करते हुए उपासना ने कहा, “मुझे लगता है कि हमारा (महिलाओं) स्वास्थ्य भी उतना ही मायने रखता है जितना दूसरे लोगों का रखता है। हमें खुद को आगे रखना चाहिए। अगर हम अपनी परवाह नहीं करेंगे तो कोई दूसरा भी हमारी परवाह नहीं करेगा। मुझे सच में ऐसा लगता है कि जब हर चीज का समाधान मौजूद है तो महिलाओं को कष्ट उठाने की क्या जरूरत है। महिलाएं अपने जीवन में जब चाहें तब बच्चे पैदा करने का निर्णय ले सकती हैं।''

दूसरे बच्चे की प्लानिंग पर बोलीं उपासना

34 साल की उम्र में बेटी को जन्म देने के बारे में बात करते हुए उपासना ने कहा, “मैंने देर से बच्चा पैदा करने का ऑप्शन चुना और मुझे इसका बिल्कुल भी अफसोस नहीं है। यह मेरी पसंद थी; यह मेरा काम था।" उपासना ने बातों ही बातों में इस बात का भी संकेत दिया कि वह दूसरे बच्चे को जन्म देने के लिए तैयार हैं। उपासना ने कहा, 'मैं दूसरा बच्चा पैदा करने के लिए तैयार हूं, लेकिन तब जब मेरे डॉक्टर्स तैयार होंगे। वे मेरे स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ग्रीन सिग्नल देंगे। ये मेरा स्वास्थ्य और मेरी शरीर है इसलिए मर्ज़ी भी मेरी होनी चाहिए।''

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें