Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sonu Nigam Cries On Krishan Kumar Lap As He Attend Trisha Prayer Meet Watch Video

कृष्ण कुमार की गोदी में सिर रखकर रोए सोनू निगम, तिशा को खोने के गम से टूट चुके पिता ने संभाला, बेहद इमोशनल है वीडियो

तिशा कुमार के निधन से उनके पैरेंट्स पर दुखों का पहाड़ टूटा है। बीते दिन तिशा की प्रेयर मीट थी जिसमें कई सेलेब्स पहुंचे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 July 2024 09:48 AM
share Share
Follow Us on

एक्टर और प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा के निधन से ना सिर्फ परिवार वाले बल्कि इंडस्ट्री के लोगों को भी सदमा लगा है। तिशा कम उम्र में ही इस दुनिया को छोड़कर चली गई हैं। अब बीते दिन तिशा की प्रेयर मीट थी जिसमें परिवार वाले और इंडस्ट्री के कई सेलेब्स पहुंचे। सोनू निगम का भी इस दौरान का वीडियो सामने आया है जिसमें वह काफी इमोशनल दिखे हैं।

क्या है वीडियो में

वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही सोनू, कृष्ण कुमार के पास जाते हैं वह सीधा उनकी गोद में अपना सिर रखते हैं और फिर रोने लगते हैं। कृष्ण कुमार उनके कंधे पर हाथ रखकर उन्हें संभालते हैं।

लोगों के रिएक्शन

इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी काफी इमोशनल हो रहे हैं। किसी ने लिखा कि कृष्ण कुमार का दुख बहुत बड़ा है, लेकिन जिस तरह सोनू उन्हें देखकर इमोशनल हुए हैं, पता चलता है कि उनके बीच अच्छा रिश्ता था। किसी ने लिखा कि सोनू दिल के काफी साफ हैं इसलिए वह कृषण को देखकर खुद को संभाल नहीं पाए।

कई सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

तिशा कुमार को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज प्रेयर मीट में पहुंचे। कार्तिक आर्यन, अनिल कपूर, अनु मलिक, विकी जैन, उदित नारायण, जैकी श्रॉफ, बॉबी देओल ने तिशा को श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि तिशा का मुंबई में सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया था। उसमें भी फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग शामिल हुए थे। रितेश देशमुख, भूषण कुमार, फराह खान, जावेद जाफरी समेत कई जानी-पहचानी हस्तियां तिशा को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे। इसके अलावा, तिशा के कजिन तुलसी कुमार, खुशाली कुमार भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।

तिशा आखिरी बार सार्वजनिक तौर पर रणबीर कपूर की एनिमल मूवी के दौरान 30 नवंबर, 2023 को दिखाई दी थीं। इसके बाद उनका हाल के समय में इलाज चल रहा था। तिशा कृष्ण कुमार और तान्या कुमार की बेटी थीं। निधन के बाद तिशा का अंतिम संस्कार पहले रविवार को होना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से फ्लाइट को अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया था। इसकी वजह से अंतिम संस्कार सोमवार को हो सका।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें