Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sky Force Veer Pahariya comments Virat Kohli Biopic says he is legend says I am overwhelmed

विराट कोहली की बायोपिक करना चाहेंगे वीर पहाड़िया, बोले- वो बहुत महान हैं

  • अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म वीर की पहली बॉलीवुड फिल्म है और उन्हें फिल्म के लिए बहुत प्यार मिल रहा है। अब वीर ने विराट कोहली की बायोपिक पर बात की है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 06:15 AM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली की बायोपिक करना चाहेंगे वीर पहाड़िया, बोले- वो बहुत महान हैं

सिनेमाघरों में वीर पहाड़िया और अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स धमाल मचा रही है। लोगों को ये फिल्म बहुत पसंद आ रही है। स्काई फोर्स से वीर पहाड़िया ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की है। उन्हें फिल्म में अपने किरदार को लेकर बहुत प्यार मिल रहा है। अब वीर पहाड़िया ने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म और किरदार को लेकर बात की है। साथ ही, उन्होंने अपनी को-एक्ट्रेस सारा अली खान के बारे में भी बात की है।

विराट कोहली को बताया महान

फिल्मी ज्ञान से खास बातचीत में जनता के कमेंट्स उन्हें बताए जा रहे थे। एक कमेंट था जहां यूजर ने लिखा था कि फिल्म में वीर का अग्रेशन वैसा था जैसा विराट कोहली का फील्ड पर होता है। इसपर वीर ने अपने फिल्म के किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके किरदार और विराट कोहली के बारे में जो एक चीज कॉमन है वो ये है कि दोनों में अपने काम को लेकर एक जोश है, जज्बा है और जुनून है। वीर ने आगे कहा कि विराट सर तो बहुत महान हैं, लेजेंड हैं और वैसे ही दिवंगत स्क्वाड्रन लीडर एबी देवैया।

विराट कोहली की बायोपिक पर क्या बोले वीर?

इसके बाद वो कमेंट पढ़ा गया जहां एक यूजर ने लिखा था कि अगर कभी विराट कोहली की बायोपिक बनती है तो उसे वीर पहाड़िया को करना चाहिए। इसपर वीर ने कहा कि वो विराट की बायोपिक करना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर आने वाले सालों में आपको लगता है कि मैं योग्य हूं तो मैं बहुत मेहनत करूंगा। अगर मेकर्स फिल्म बनाएंगे और उन्हें लगेगा कि मैं योग्य हूं तो मैं जरूर वो रोल करना चाहूंगा। 

स्काई फोर्स में वीर पहाड़िया का किरदार 'टी विजया' दिवंगत स्क्वाड्रन लीडर अज्जमदा बी देवैया से प्रेरित है। फिल्म में वीर पहाड़िया, अक्षय कुमार, सारा अली खान और निमृत कौर अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं। फिल्म को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने डायरेक्ट किया है। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें