Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sidhu Moosewala Father Reaction Amidst Reports Of Singer Mother Hospitalised For delivery

Sidhu Moosewala: जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी सिद्धू मूसेवाला की मां? अटकलों के बीच पिता बलकौर ने तोड़ी चुप्पी, क्या बोले

Sidhu Moosewala Mother Pregnancy: सिद्धू मूसेवाला के मां की प्रेग्नेंसी की खबरें काफी समय से सुर्खियों में हैं। हाल ही में तो यह रिपोर्ट आई कि सिद्धू की मां अस्पताल में भर्ती हैं और वह जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 March 2024 04:11 PM
share Share
Follow Us on

Sidhu Moosewala Father Amidst Pregnancy Rumours: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर के कुछों दिनों पहले प्रेग्नेंट होने की बातें सामने आई थी। वहीं हाल ही में कहा गया कि उन्हें अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया है और जल्द ही वह बच्चे को जन्म दे सकती हैं। अब सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है, जिससे तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या चरण कौर प्रेग्नेंट हैं भी या नहीं?

सिद्धू के पापा का मैसेज

दरअसल, चरण कौर के प्रेग्नेंट होने की अटकलों के बीच बलकौर सिंह ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने लिखा है कि हम सिद्धू के फैंस के आभारी हैं, जिन्हें हमारी फैमिली के बारे में चिंता है। लेकिन यह अपील करते हैं कि परिवार को लेकर कई अफवाहें चल रही हैं। उस पर विश्वास न करें।

खुद देंगे जानकारी

बलकौर ने आगे कहा है कि जो भी खबर सामने आएगी, उसके बारे में फैमिली जानकारी देगी। अपनी इस पोस्ट में बलकौर ने चरण कौर के प्रेग्नेंट होने से संबंधित कोई भी बात नहीं कही है, लेकिन अटकलें हैं कि यह पोस्ट इन्हीं सबको लेकर चल रहीं बातों के चलते ही लिखी गई है।

सिद्धू मूसेवाला की मां को चंडीगढ़ के एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। चरण कौर जुड़वा बच्चों को जन्म दे सकती हैं। हालांकि, अब बलकौर के पोस्ट से कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं। चरण कौर की उम्र 58 साल है और उन्होंने प्रेग्नेंसी के लिए आईवीएफ तकनीक का सहारा लिया है। वह कई महीनों से सार्वजनिक कार्यक्रमों में नहीं दिखाई दी हैं। बता दें कि चरण कौर पॉलिटिक्स में भी रही हैं ओर मूसा गांव की सरपंच की जिम्मेदारी भी निभा चुकी हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें